ETV Bharat / state

अब 3 मई तक चलेंगी ये विशेष पार्सल ट्रेनें - 4 विशेष पार्सल ट्रेन का हो रहा है परिचालन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आवश्यक खाद्य सामग्री के लिए चलाई जा रही 4 विशेष पार्सल ट्रेनों की सीमा 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है.

Parcel train
पार्सल ट्रेन
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:45 PM IST

रायपुर: आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल गाड़ियां चलाई जा रही है.

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 4 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल तक किया जा रहा था. जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के परिचालन समय बढ़ाया जा रहा है. अब ये गाड़ियां 3 मई तक चलाई जाएंगी.

3 मई तक इस प्रकार चलेगी गाड़ियां

  • गाड़ी नंबर 00875/00876, दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाड़ी दुर्ग से 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को वहीं छपरा से 1 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है. यह गाड़ी अब बिलासपुर होकर चलेगी.
  • गाड़ी नंबर 00873/00874, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाड़ी दुर्ग से 3 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को वहीं अम्बिकापुर से 3 मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है.
  • गाड़ी नंबर 00871/00872, दुर्ग-कोरबा-दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाडी दुर्ग और कोरबा से दिनांक 3 मई तक प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा स्टेशनों में दिया गया है.
  • गाड़ी नंबर 00881/00882, इतवारी-टाटानगर-टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाड़ी इतवारी से 2 मई तक प्रतिदिन और टाटानगर से 3 मई तक प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है.
  • इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन के लिए इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. रेल प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध किया है. उनका कहना है कि आपकी ओर से पार्सल ट्रेनों के द्वारा भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर जानकारी ले सकते हैं.
  • आप इन फोन नंबर (9752 877995) इसके आलवा मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर (9752877967) और मुख्य पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से (9109112682) पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

रायपुर: आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल गाड़ियां चलाई जा रही है.

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 4 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल तक किया जा रहा था. जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के परिचालन समय बढ़ाया जा रहा है. अब ये गाड़ियां 3 मई तक चलाई जाएंगी.

3 मई तक इस प्रकार चलेगी गाड़ियां

  • गाड़ी नंबर 00875/00876, दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाड़ी दुर्ग से 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को वहीं छपरा से 1 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है. यह गाड़ी अब बिलासपुर होकर चलेगी.
  • गाड़ी नंबर 00873/00874, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाड़ी दुर्ग से 3 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को वहीं अम्बिकापुर से 3 मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है.
  • गाड़ी नंबर 00871/00872, दुर्ग-कोरबा-दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाडी दुर्ग और कोरबा से दिनांक 3 मई तक प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा स्टेशनों में दिया गया है.
  • गाड़ी नंबर 00881/00882, इतवारी-टाटानगर-टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन- यह गाड़ी इतवारी से 2 मई तक प्रतिदिन और टाटानगर से 3 मई तक प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है.
  • इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन के लिए इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. रेल प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध किया है. उनका कहना है कि आपकी ओर से पार्सल ट्रेनों के द्वारा भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर जानकारी ले सकते हैं.
  • आप इन फोन नंबर (9752 877995) इसके आलवा मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर (9752877967) और मुख्य पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से (9109112682) पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.