रायपुर : दिवंगत शिक्षाकर्मी की पत्नियां बुधवार को अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव के बंगले पर पहुंची, जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग मंत्री के सामने रखी.
महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री सिंहदेव खुद जमीन पर महिलाओं के साथ बैठे और उनकी मांगें सुनीं. इस दौरान सिंहदेव ने महिलाओं से कहा कि, 'जब तक आपकी नौकरी नहीं लग जाती है. तब तक आप मेरे यहां आकर काम कर सकती हैं जिसका भुगतान भी किया जाएगा'.
कुल 24 महिलाओं को सिंहदेव ने लिखित आश्वासन दिया कि वे उनके बंगले में काम कर सकती हैं. अनुकंपा नियुक्ति की मांग लेकर आई माधवी मुर्गे ने कहा कि, 'सरकार हमे केवल आश्वासन दे रही है हमनें सभी जगह अपनी बात रखी है. घोषणा पत्र में भी ये बात कही गई थी कि यदि उनकी सरकार आएगी तो हमारी अनुकंपा नियुक्ति की जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है हम इंतजार कर रहे हैं कि कब ऐसा हो क्योंकि हमारे बच्चे छोटे हैं और हम इसी के सहारे अपना घर चला सकते हैं'.
पढ़ें- BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, रमन समेत छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं के नाम नदारद
महिलाओं को मिलेगा 5000 रुपए महीना भुगतान
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सरकार ने कई चीजें साफ नहीं की हैं कि अनुकंपा नियुक्ति होगी ये अनिवार्य नहीं है. उसमें कई और पहलू हैं जो देखने पड़ते हैं. इन महिलाओं की बात मैंने सुनी है और कहा है कि वे मेरे यहां आकर काम कर सकती हैं सभी को उनकी योग्यता के अनुसार काम दिए जाएंगे. साथ ही में सभी को 5 हजार रुपए महीना भुगतान भी करूंगा'.