रायपुर: रायपुर नगर निगम परिसर में पान-गुटखा खाया तो खैर नहीं. पान-गुटखा खाने वाले निगम के कर्मचारियों के साथ ही यहां पर आने वाले नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निगम मुख्यालय भवन में पान-गुटखा खाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें कि नगर निगम आयुक्त शिवअनंत तायल ने बुधवार को निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्यालय भवन को साफ-सुथरा रखा जाए, लेकिन कुछ कर्मचारी और यहां आने वाले आम नागरिक पान-गुटखा खाकर परिसर को गंदा कर रहे हैं, जिसके कारण व्हाइट हाउस के दीवारों पर निशान पड़ जाता है.
पढ़े: नगर सरकार: देश के दूसरे सबसे साफ शहर अंबिकापुर में क्या हैं चुनावी मुद्दे ?
वर्तमान में इस भवन के बाहरी और अंदरूनी क्षेत्रों की व्हाइटवाश भी की जा रही है. इसी के मद्देनजर उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि अपने विभाग के कर्मचारियों को पान-गुटखा खाने से रोकें और उन्हें थूकते पाए जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जाए.