ETV Bharat / state

हैप्पी रक्षाबंधन : भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां - Government Girls Home

राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित नारी निकेतन के पास शासकीय बालिका गृह के बच्चों ने घरेलू सामग्रियों से राखी तैयार की हैं. राखी के निर्माण में मौली, रोली और मोतियों का उपयोग किया गया है.

Orphan girls made rakhi
भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:06 PM IST

रायपुर : भाई-बहनों के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को है. पर्व को लेकर बाजार में तरह-तरह की राखियां बेची जा रही हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी राखियां हैं, जो लोगों के लिए खास बनी हुई हैं. दरअसल कम कीमत पर खूबसूरत दिखने वाली यह राखियां इसलिए खास हैं, क्योंकि इन्हें अनाथ बच्चों ने बनाया है. ये वे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता जेल में हैं, गुमशुदा या अनाथ हैं.

भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां

सस्ते दामों में उपलब्ध हैं राखियां

राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित नारी निकेतन के पास शासकीय बालिका गृह के बच्चों ने घरेलू सामग्रियों से राखी तैयार की हैं. राखी के निर्माण में मौली, रोली और मोतियों का उपयोग किया गया है. अच्छी बात यह है कि इन राखियों की कीमत मार्केट से बहुत सस्ती है. इनकी कीमत महज 20 से 30 रुपये तक बताई जा रही है. घरेलू सामानों से बनाई गई, यह राखियां सुंदर और आकर्षक हैं. बच्चियों ने राखियों की बिक्री के लिए बाकायदा बालिका गृह में ही स्टॉल लगा रखे हैं.

व्हाट्सएप से मिली जानकारी

शहर की दीपिका निषाद ने बताया कि उन्होंने व्हाट्सअप स्टेटस पर बच्चों की बनाई राखी देखी थी. उसे देखने के लिए आए. यहां की राखियां बहुत पसंद आई हैं. वहीं बालिका गृह में बच्चियों को राखी बनाने की ट्रेनिंग देने वाली प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के इंटरेस्ट के हिसाब से उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

Raksha Bandhan 2021: भाई को राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

25 हजार की राखियों की बिक्री

शासकीय बालिका गृह की अधीक्षक रत्ना दुबे ने बताया कि इन बच्चियों की स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. ऐसे में समय का सदुपयोग करते हुए बच्चियों की रुचि के हिसाब से राखियां बनाने की ट्रेनिंग दी गई. जितनी भी आमदनी हो रही है बच्चों के अकाउंट में डाल दिया जा रहा है, ताकि जब बच्चे यहां से निकलें तो आर्थिक दिक्कतों से उन्हें जूझना न पड़े. वर्तमान में मंत्री अनिला भेडिया के ऑर्डर पर करीब 15 हजार राखियां भेजी जा चुकी हैं. इसके अलावा अन्य माध्यम से 10 हजार की राखियों की बिक्री हो चुकी है.

रायपुर : भाई-बहनों के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को है. पर्व को लेकर बाजार में तरह-तरह की राखियां बेची जा रही हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी राखियां हैं, जो लोगों के लिए खास बनी हुई हैं. दरअसल कम कीमत पर खूबसूरत दिखने वाली यह राखियां इसलिए खास हैं, क्योंकि इन्हें अनाथ बच्चों ने बनाया है. ये वे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता जेल में हैं, गुमशुदा या अनाथ हैं.

भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां

सस्ते दामों में उपलब्ध हैं राखियां

राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित नारी निकेतन के पास शासकीय बालिका गृह के बच्चों ने घरेलू सामग्रियों से राखी तैयार की हैं. राखी के निर्माण में मौली, रोली और मोतियों का उपयोग किया गया है. अच्छी बात यह है कि इन राखियों की कीमत मार्केट से बहुत सस्ती है. इनकी कीमत महज 20 से 30 रुपये तक बताई जा रही है. घरेलू सामानों से बनाई गई, यह राखियां सुंदर और आकर्षक हैं. बच्चियों ने राखियों की बिक्री के लिए बाकायदा बालिका गृह में ही स्टॉल लगा रखे हैं.

व्हाट्सएप से मिली जानकारी

शहर की दीपिका निषाद ने बताया कि उन्होंने व्हाट्सअप स्टेटस पर बच्चों की बनाई राखी देखी थी. उसे देखने के लिए आए. यहां की राखियां बहुत पसंद आई हैं. वहीं बालिका गृह में बच्चियों को राखी बनाने की ट्रेनिंग देने वाली प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के इंटरेस्ट के हिसाब से उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

Raksha Bandhan 2021: भाई को राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

25 हजार की राखियों की बिक्री

शासकीय बालिका गृह की अधीक्षक रत्ना दुबे ने बताया कि इन बच्चियों की स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. ऐसे में समय का सदुपयोग करते हुए बच्चियों की रुचि के हिसाब से राखियां बनाने की ट्रेनिंग दी गई. जितनी भी आमदनी हो रही है बच्चों के अकाउंट में डाल दिया जा रहा है, ताकि जब बच्चे यहां से निकलें तो आर्थिक दिक्कतों से उन्हें जूझना न पड़े. वर्तमान में मंत्री अनिला भेडिया के ऑर्डर पर करीब 15 हजार राखियां भेजी जा चुकी हैं. इसके अलावा अन्य माध्यम से 10 हजार की राखियों की बिक्री हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.