रायपुर: नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर प्रदेश सहित पूरे देश में इन दिनों लाकडाउन है. प्रदेश के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें, गोदामों सहित देशी शराब के मद्य भण्डारगारों को 28 अप्रैल तक बंद करने का फैसला पहले ही लिया गया था. जिसे बढ़ाकर अब 3 मई 2020 तक कर दिया गया है.
शराब दुकान बंद करने का ये आदेश मंगलवार को आबकारी विभाग की ओर से जारी किया गया है.