रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों से मानसून एक्टिव है. जिसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इस बार मौसम विभाग ने बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बुधवार को जारी अलर्ट में ऑरेंज और यलो अलर्ट की बात कही गई है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने 14 सितंबर की सुबह 8:30 तक जारी किए गए आरेंज अलर्ट में प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने 14 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
- जशपुर
- बलरामपुर
- रायगढ़
- रायपुर
- धमतरी
- महासमुंद
- दुर्ग
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- राजनांदगांव
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
14 से 15 सितंबर तक इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने 14 सितंबर से 15 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले के एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
14 से 15 सितंबर तक प्रदेश के इन जिलोंं में बारिश का यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 15 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक 16 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसमें जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, और जांजगीर जिले शामिल हैं. उसके अलावा रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.