रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में भाजपा विधायकों ने मोहन मरकाम के भाषण का बहिष्कार कर दिया. भाजपा सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर उनके बयान के विरोध में सदन से वॉकआउट किया. मोहन मरकाम ने दोनों नेताओं को शराब का सेवन करने वाला बताया था.
भाजपा सदस्यों ने की माफी की मांग
भाजपा सदस्यों ने मोहन मरकाम से उनके बयान पर मााफी मांगने की मांग की. लेकिन जब मोहन मरकाम ने माफी नहीं मांगी तो बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद बीजेपी सदस्यों की गैरमौजूदगी में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई. हालांकि बाद में भाजपा सदस्य वापस लौट आए.