रायपुर: लोकसभा से तीन और सांसद गुरुवार को निलंबित किए गए. इनमें दीपक बैज भी शामिल है. गुरुवार को लोकसभा सांसद डीके सुरेश, नकुलनाथ और छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से सांसद दीपक बैज को निलंबित किया गया है. दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में विपक्षी दल लामबंद हैं और लगातार सरकार पर हमलावर हैं. opposition MPs suspended from parliament
इस कारण निलंबित हुए सांसद: दरअसल, 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद से ही विपक्ष आक्रमक हो गई थी. कार्यवाही के दौरान विपक्ष जमकर हंगामा कर रही थी. विपक्ष की मांग थी कि सुरक्षा की चूक मामले में सदन में चर्चा की जाए. इस मामले में अब तक कई सांसदों को निलंबित किया गया है. इन सभी सांसदों पर संसद कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगा है. पिछले सप्ताह 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था. फिर सोमवार को 78 सांसद सस्पेंड हुए हैं. मंगलवार को 48 और सांसद निलंबित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सांसदों के निलंबन के बाद विपक्ष संसद के शीतकालीन सत्र का बहिष्कार कर सकता है.
जानिए कौन हैं दीपक बैज: दरअसल, दीपक बैज बस्तर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं. साथ ही वो पीसीसी अध्यक्ष भी हैं. इस बार दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि वो विधानसभा चुनाव हार गए. दीपक बैज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में एक हैं. दीपक बैज भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में एक हैं. छात्र राजनीति से ही ये बघेल के साथ रहे हैं. यही कारण है कि भूपेश बघेल के भरोसेमंद नेताओं में दीपक बैज भी शामिल हैं.