रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि भूपेश बघेल ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. सिंहदेव के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चंदेल ने कहा "सिंहदेव को यह मालूम हो गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा बदरंग हो गया है, यही चेहरा कांग्रेस की अंतिम यात्रा निकाल जा सकता है. सिंहदेव सुलझे हुए नेता हैं. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें मालूम है कि कांग्रेस की नैया भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही डूबेगी. इसलिए उन्होंने बहुत सोच समझकर अपना बयान दिया है. टीएस सिंहदेव के इस बयान से उनकी दूरदृष्टि झलकती है." इससे पहले रमन सिंह ने भी कहा था कि सिंहदेव ने मान लिया है कि उनको कोई पद मिलने वाला नहीं है, इसलिए ऐसा कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh elections 2023 भाजपा कोर कमेटी ने तैयार की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति
नारायण चंदेल ने शराबबंदी पर दिया बयान: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "प्रदेश में शराबबंदी के सारे रास्ते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंद कर दिए हैं. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को ही शराबी बता दिया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि शराब पीना बंद करो. उनके ऐसा कहने से लगता है कि पहले मुख्यमंत्री बघेल से ही पूछ कर यहां के लोग शराब पीना शुरू किए थे. कांग्रेस का शराबबंदी का यह वादा सिर्फ एक दिखावा है."
Chhattisgarh elections 2023 भाजपा कोर कमेटी ने तैयार की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति