ETV Bharat / state

हमारे तो एक ही राम, कांग्रेसी जाने उनके कितनेः धरमलाल कौशिक - भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं

भगवान राम को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे तो एक ही राम हैं, कांग्रेस के पास कितने राम हैं ये वे ही जानें.

धरमलाल कौशिक ने किया पलटवार
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 3:24 PM IST

रायपुरः भगवान राम को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे तो एक ही राम हैं, कांग्रेस के पास कितने राम हैं ये वे ही जानें.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान पर धरमलाल कौशिक का पलटवार

रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राम पर भाजपा का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा के राम में अंतर है, हमारे (कांग्रेस) के राम शबरी के राम, निषादराज के राम और वनवासियों के राम हैं, वहीं भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं'.

पढ़े:कांग्रेस के राम शबरी के राम, बीजपी के राम मॉब लिंचिंग के रामः रविंद्र चौबे

इस बयान के बाद कांग्रेस पर पलटवार करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे केवल एक ही राम हैं, जिन्होंने पापियों के नाथ के लिए त्रेता युग में जन्म लिया, जिनकी मां कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. कांग्रेस और चौबे जी जानें कि उनके कितने राम हैं.

रायपुरः भगवान राम को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे तो एक ही राम हैं, कांग्रेस के पास कितने राम हैं ये वे ही जानें.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान पर धरमलाल कौशिक का पलटवार

रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राम पर भाजपा का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा के राम में अंतर है, हमारे (कांग्रेस) के राम शबरी के राम, निषादराज के राम और वनवासियों के राम हैं, वहीं भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं'.

पढ़े:कांग्रेस के राम शबरी के राम, बीजपी के राम मॉब लिंचिंग के रामः रविंद्र चौबे

इस बयान के बाद कांग्रेस पर पलटवार करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे केवल एक ही राम हैं, जिन्होंने पापियों के नाथ के लिए त्रेता युग में जन्म लिया, जिनकी मां कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. कांग्रेस और चौबे जी जानें कि उनके कितने राम हैं.

Intro: रायपुर। भगवान श्री राम पर केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे जे बयान का बीजेपी ने किया पलटवार

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम राम है

हमारे राम राजा दशरथ के पुत्र राम है

सबरी के जूठे बेर खाने वाले राम है

वे जाने उनके कौन से राम है
कितने राम चौबे जी या कांग्रेसियों के पास है ये तो वो ही जाने

हम लोग तो जीवनभर एक ही श्रीराम की पूजा करते आए है

बाईट- धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:NoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.