रायपुरः भगवान राम को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विवादित बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे तो एक ही राम हैं, कांग्रेस के पास कितने राम हैं ये वे ही जानें.
रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राम पर भाजपा का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा के राम में अंतर है, हमारे (कांग्रेस) के राम शबरी के राम, निषादराज के राम और वनवासियों के राम हैं, वहीं भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं'.
पढ़े:कांग्रेस के राम शबरी के राम, बीजपी के राम मॉब लिंचिंग के रामः रविंद्र चौबे
इस बयान के बाद कांग्रेस पर पलटवार करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे केवल एक ही राम हैं, जिन्होंने पापियों के नाथ के लिए त्रेता युग में जन्म लिया, जिनकी मां कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. कांग्रेस और चौबे जी जानें कि उनके कितने राम हैं.