ETV Bharat / state

मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक रहेगा बंद, आदेश जारी - कोरोना संकट का असर

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के लिए आदेश जारी किया गया है. वहीं इससे पहले 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे.

operations-of-chhattisgarh-ministry-and-department-offices-will-closed-till-6-august
कोरोना के कारण मंत्रालय और विभागाध्यक्ष का संचालन 6 अगस्त तक बंद
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नहीं किया जाएगा. इस संबंध में सभी संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि इससे पहले 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे. रायपुर कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन की अवधि को बढ़ने के बाद इसे भी बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही 27 जुलाई को ही GST भवन में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है.

6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 27 जुलाई को बघेल कैबिनेट ने बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को उनके शहर की स्थिति के मुताबिक लॉकडाउन का अधिकार दिया है, जिसके तहत राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा. अभी रायपुर और दुर्ग हॉट स्पॉट बना हुआ है. बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की गई.

इन जिलों में जारी है लॉकडाउन

पिछली मीटिंग में सरकार ने निर्देश दिया था कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लें. जिसके बाद कहीं 28 जुलाई तक और कहीं 30 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला जिलाधिकारियों ने लिया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए राजधानी रायपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा रायगढ़ समेत 14 जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है.

पढ़ें: रायपुर: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद GST भवन सील, किया जा रहा सैनिटाइजेशन

वहीं राजधानी में अब तक 2290 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1003 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 1257 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि रायपुर में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 8000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5,170 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,760 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नहीं किया जाएगा. इस संबंध में सभी संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि इससे पहले 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे. रायपुर कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन की अवधि को बढ़ने के बाद इसे भी बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही 27 जुलाई को ही GST भवन में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है.

6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 27 जुलाई को बघेल कैबिनेट ने बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को उनके शहर की स्थिति के मुताबिक लॉकडाउन का अधिकार दिया है, जिसके तहत राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा. अभी रायपुर और दुर्ग हॉट स्पॉट बना हुआ है. बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की गई.

इन जिलों में जारी है लॉकडाउन

पिछली मीटिंग में सरकार ने निर्देश दिया था कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लें. जिसके बाद कहीं 28 जुलाई तक और कहीं 30 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला जिलाधिकारियों ने लिया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए राजधानी रायपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा रायगढ़ समेत 14 जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है.

पढ़ें: रायपुर: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद GST भवन सील, किया जा रहा सैनिटाइजेशन

वहीं राजधानी में अब तक 2290 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1003 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 1257 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि रायपुर में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 8000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5,170 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,760 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.