ETV Bharat / state

Benefits Of Onion: कई तरह की बीमारियों से बचाता है प्याज, जानिए इसके फायदे - सारिका श्रीवास्तव डाइटिशियन

हर दिन प्याज खाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. खासकर गर्मी के दिनों में प्याज के सेवन से लू से बचा जा सकता है. हेयरफॉल कम करने में भी प्याज काफी मददगार है.

onion benefits
प्याज के फायदे
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:16 PM IST

सारिका श्रीवास्तव डाइटिशियन

रायपुर: वैसे तो प्याज हर मौसम में कच्चा खाने के साथ ही सब्जी और मसाले के तौर पर इस्तेमाल होता है. प्याज खाने के कई फायदे हैं. कई बीमारियों में प्याज खाने से लाभ मिलता है. गर्मी के दिनों में प्याज खाने का विशेष लाभ मिलता है. ज्यादातर लोग सलाद के रुप में भी इसका सेवन करते हैं.

लू से बचाता है प्याज: प्याज में एंटी ऑक्सीजन और सल्फर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. दोनों चीजों की वजह से प्याज की पोषक वैल्यू बढ़ जाती है. खासकर गर्मी के दिनों में कच्चा प्याज बॉडी के टेंपरेचर को रेगुलेट करने का काम करता है. कई लोग गर्मी के दिनों में लू से बचने के लिए अपने पास कच्चा प्याज रखते हैं. इसके अलावा डाइट में प्याज का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं. प्याज लू के साथ ही सनस्ट्रोक जैसी समस्या से भी बचाता है.

हेयर फॉल कम करता है प्याज: लूज मोशन होने पर भी प्याज के रस का सेवन करना लाभदायक साबित होता है. शरीर में इनडाइजेशन जैसी समस्या होने पर भी प्याज फायदेमंद होता है. प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो बाल झड़ने या हेयर फॉल की समस्या को कम करने में मदद करता है. कई लोग प्याज के रस को सिर पर लगाते हैं. इससे हेयर फॉल सहित कई समस्याओं से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें:

  1. Health news: कुट्टू आटा सेहत के लिए फायदेमंद, लेकिन अधिक सेवन कर सकता है बीमार
  2. Health News: घास पर चलने से होते हैं कई हेल्दी फायदें, आप भी जान लें
  3. World No Tobacco Day : विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व

"प्याज को अगर रूटीन डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे सल्फर लेवल कंट्रोल में रहता है. प्याज के रस को बालों में लगाने से यह बालों की जड़ों को मजबूती देता है. प्याज इम्यून बूस्ट करने का काम करता है. किडनी लीवर के हेल्थ के लिए भी प्याज को बहुत अच्छा माना जाता है." :सारिका श्रीवास्तव, डाइटिशियन

हर दिन के डाइट में शामिल करें प्याज: प्याज को अगर आप रूटीन डाइट में शामिल करते हैं. तो इससे सल्फर लेवल कंट्रोल में रहता है. प्याज इम्यून बूस्ट करने का काम करता है. किडनी, लीवर के हेल्थ के लिए भी प्याज को बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें पोटेशियम की मात्रा भी पाई जाती है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को हमेशा थोड़ा कच्चा प्याज खाने की सलाह दी जाती है. यह पोटैशियम लेवल को बढ़ाने के साथ ही ब्लड प्रेशर को कम करने वाला होता है.

सारिका श्रीवास्तव डाइटिशियन

रायपुर: वैसे तो प्याज हर मौसम में कच्चा खाने के साथ ही सब्जी और मसाले के तौर पर इस्तेमाल होता है. प्याज खाने के कई फायदे हैं. कई बीमारियों में प्याज खाने से लाभ मिलता है. गर्मी के दिनों में प्याज खाने का विशेष लाभ मिलता है. ज्यादातर लोग सलाद के रुप में भी इसका सेवन करते हैं.

लू से बचाता है प्याज: प्याज में एंटी ऑक्सीजन और सल्फर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. दोनों चीजों की वजह से प्याज की पोषक वैल्यू बढ़ जाती है. खासकर गर्मी के दिनों में कच्चा प्याज बॉडी के टेंपरेचर को रेगुलेट करने का काम करता है. कई लोग गर्मी के दिनों में लू से बचने के लिए अपने पास कच्चा प्याज रखते हैं. इसके अलावा डाइट में प्याज का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं. प्याज लू के साथ ही सनस्ट्रोक जैसी समस्या से भी बचाता है.

हेयर फॉल कम करता है प्याज: लूज मोशन होने पर भी प्याज के रस का सेवन करना लाभदायक साबित होता है. शरीर में इनडाइजेशन जैसी समस्या होने पर भी प्याज फायदेमंद होता है. प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो बाल झड़ने या हेयर फॉल की समस्या को कम करने में मदद करता है. कई लोग प्याज के रस को सिर पर लगाते हैं. इससे हेयर फॉल सहित कई समस्याओं से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें:

  1. Health news: कुट्टू आटा सेहत के लिए फायदेमंद, लेकिन अधिक सेवन कर सकता है बीमार
  2. Health News: घास पर चलने से होते हैं कई हेल्दी फायदें, आप भी जान लें
  3. World No Tobacco Day : विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व

"प्याज को अगर रूटीन डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे सल्फर लेवल कंट्रोल में रहता है. प्याज के रस को बालों में लगाने से यह बालों की जड़ों को मजबूती देता है. प्याज इम्यून बूस्ट करने का काम करता है. किडनी लीवर के हेल्थ के लिए भी प्याज को बहुत अच्छा माना जाता है." :सारिका श्रीवास्तव, डाइटिशियन

हर दिन के डाइट में शामिल करें प्याज: प्याज को अगर आप रूटीन डाइट में शामिल करते हैं. तो इससे सल्फर लेवल कंट्रोल में रहता है. प्याज इम्यून बूस्ट करने का काम करता है. किडनी, लीवर के हेल्थ के लिए भी प्याज को बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें पोटेशियम की मात्रा भी पाई जाती है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को हमेशा थोड़ा कच्चा प्याज खाने की सलाह दी जाती है. यह पोटैशियम लेवल को बढ़ाने के साथ ही ब्लड प्रेशर को कम करने वाला होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.