रायपुर: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगभग सभी सब्जियां छत्तीसगढ़ में 40 रुपये के ऊपर बिक रही है. लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम से ग्राहक काफी परेशान हैं. वहीं बारिश की वजह से सभी राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से सब्जियों का ट्रांसपोर्ट ठप पड़ा हुआ है. अब प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. बारिश की वजह से प्याज के फसलें खराब हो गई है. वहीं जो प्याज 15-20 दिन पहले 8 से 10 रुपये किलो बिक रहा था, अब 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है.
प्याज और आलू व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से प्याज की आवक होती है. महाराष्ट्र के नासिक और पुणे से छत्तीसगढ़ में 80 फीसदी प्याज आयात होता है. आवक होती है. बारिश से सभी राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस वजह से हरी सब्जी और प्याज बाजारों में नहीं आ पा रहा है. जिसके कारण प्याज के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों तक प्याज की कीमतों में कमी होने की उम्मीद नहीं है. महाराष्ट्र के नासिक में किसानों की फसल रखे-रखे खराब हो गई है. सितंबर में जो नई फसल साउथ से आती है वह भी लेट होने की गुंजाइश है.
पढ़ें-आसमान छूते सब्जियों के दाम, 80 रुपये किलो पहुंचा टमाटर
छत्तीसगढ़ के बाजारों में कई तरह के प्यास बेचे जाते हैं. जिसमें छोटे साइज के प्याज, मीडियम साइज के प्याज, बड़े साइज के प्याज आते हैं. सब की क्वॉलिटी अलग-अलग होती है और अलग-अलग क्वॉलिटी होने की वजह से सभी के दाम भी अलग-अलग होते हैं. छत्तीसगढ़ में ज्यादातर मीडियम साइज के प्यार बेचे और खरीदे जाते हैं.
रायपुर में 200 से 250 टन प्याज की रोजाना खपत
छत्तीसगढ़ में रोजाना प्याज की खपत 2000 से 2500 टन की होती है. वहीं सिर्फ राजधानी रायपुर में 200 से 250 टन प्याज की रोजाना खपत होती है. चिल्लर प्याज कारोबारी ने बताया कि बाजार में 25 से 30 रुपये किलो प्याज बेचे जा रहे हैं. वहीं ग्राहकों की भी अलग-अलग डिमांड रहती है. महंगा प्याज कोई ग्राहक नहीं खरीदना चाहता है.
35 किलो तक बिक रहा प्याज
ग्राहकों ने बताया कि प्याज हर एक सब्जी में पड़ती है. इस वजह से प्याज की डिमांड कभी कम नहीं होती, लेकिन लगातार बढ़ रहे प्याज के दाम की वजह से ग्राहक पहले की तुलना में कम प्याज खरीद रहे हैं. अभी बाजारों में प्याज 35 किलो तक बिक रहा है. जिसे खरीदना आम आदमी के लिए मुश्किल होता जा रहा है.