ETV Bharat / state

Corona Comeback: आज ही के दिन प्रदेश में मिला था पहला मरीज, फिर बढ़ रहे केस - छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक साल

आज ही के दिन 18 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना का पहला केस सामने आया था. 18 मार्च 2020 से लेकर 18 मार्च 2021 तक कोरोना के कुल 3 लाख 19 हजार 717 केस सामने आ चुके हैं.

One year of corona pandemic in chhattisgarh
महामारी के एक साल
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 12:09 PM IST

रायपुर: पिछले साल मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही देश में धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ने लगे थे. छत्तीसगढ़ में 18 मार्च 2020 को राजधानी रायपुर में पहला कोरोना मरीज मिला था. इसके बाद से लगातार केस बढ़ते गए. राजधानी रायपुर में लंदन से आई 24 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई थी, लेकिन उनमें किसी तरह का संक्रमण नहीं मिला था.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने विदेश से आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए थे. सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही थीं, बावजूद इसके कोरोना के केस तेजी से बढ़े. आज कोरोना को छत्तीसगढ़ में एक साल पूरा हो गया. छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं अब तक 3 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 821 लोग सिर्फ राजधानी रायपुपर से हैं.

कोरोना स्थिति को नियंत्रण में रखने प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा: कलेक्टर

मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की शुरुआत राजधानी रायपुर से हुई थी. जैसे-जैसे समय बीतता गया, कोरोना के केस भी बढ़ते गए. प्रदेश के सभी जिलों में से सबसे ज्यादा संक्रमण राजधानी रायपुर में फैला था. राजधानी में कोरोना ने अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी थीं. एक समय ऐसा भी आया, जब यहां रोज औसतन एक हजार से ऊपर मरीज निकल रहे थे. वहीं मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा था.

26 मार्च को दुर्ग में मिला था पहला केस

रायपुर के बाद दुर्ग शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे. 26 मार्च को दुर्ग शहर में पहला कोरोना केस मिला था. कोरोना संक्रमित मरीज भिलाई के खुर्सीपार का रहने वाला था. युवक 10 मार्च को सऊदी अरब (दुबई) से मुंबई एयरपोर्ट आया था. वहां से ट्रेन के जरिए वो भिलाई पहुंचा था. युवक ने 22 मार्च को एम्स में जांच कराई थी, जिसके बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई थी.

कोरोना का कमबैक: 887 नए मरीज, 5 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

18 मार्च 2021 को मिले 887 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती गई. हालांकि बीच में कोरोना के केस कुछ कम हुए थे, लेकिन कोविड 19 मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प्रदेश में 18 मार्च 2021 (बुधवार) को 887 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,299 हो गई है. बुधवार को कोरोना की वजह से 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है. हालांकि वैक्सीन से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द यह महामारी खत्म हो जाएगी.

1 साल में कोराना के मरीजों की बढ़ती संख्या

  • 18 मार्च 2020 को मिला पहला मरीज
  • 3 अप्रैल 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9 मामले
  • 3 अप्रैल 2020 तक रायपुर संभाग में सबसे ज्यादा 5 केस
  • 5 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ में 10 पाजिटिव केस
  • 17 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या पहुंची 36
  • 19 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मारी सेंचुरी. संख्या पहुंची 100
  • 23 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में 172 कोरोना मरीज.
  • 26 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 के पार.
  • 27 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में 364 कोरोना केस.
  • 1 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस 500 के पार.
  • 11 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में 1हजार 398 कोरोना मरीज.
  • 20 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2000 से ज्याद केस
  • 30 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 2 हजार 858
  • 10 जुलाई 2020 को छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार
  • 20 जुलाई 2020 को मिले 5 हजार 598 मरीज
  • 1 अगस्त 2020 तक छत्तीसगढ़ में 9 हजार से ज्यादा मरीज
  • 20 अगस्त 2020 तक प्रदेश में 18 हजार 501 केस
  • 1 सितंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 30 हजार से ज्यादा मरीज
  • 20 सितंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 86 गजार 183 मरीज
  • 1 अक्टूबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की संख्या 1 लाख के पार
  • 20 अक्टूबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 1 लाख 65 हजार 279 मरीज
  • 1 नवंबर 2020 तक मरीजों की संख्या 1 लाख 80 हजार से ज्यादा
  • 20 नवंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 2 लाख 19 हजार 404 मरीज
  • 1 दिसंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 2.5 लाख के पास पहुंची मरीजों की संख्या
  • 20 दिसंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 2 लाख 67 हजार 219 मरीज
  • 1 जनवरी 2021 तक छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 2 लाख 80 हजार के पार
  • 20 जनवरी 2021 तक 3 लाख के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
  • 1 फरवरी 2021 तक प्रदेश में 3 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज
  • 20 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ में 3 लाख 10 हजार 732 मरीज
  • 1 मार्च 2021 से 18 मार्च तक प्रदेश में 3 लाख 19 हजार 717 मरीज.

रायपुर: पिछले साल मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही देश में धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ने लगे थे. छत्तीसगढ़ में 18 मार्च 2020 को राजधानी रायपुर में पहला कोरोना मरीज मिला था. इसके बाद से लगातार केस बढ़ते गए. राजधानी रायपुर में लंदन से आई 24 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई थी, लेकिन उनमें किसी तरह का संक्रमण नहीं मिला था.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने विदेश से आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए थे. सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही थीं, बावजूद इसके कोरोना के केस तेजी से बढ़े. आज कोरोना को छत्तीसगढ़ में एक साल पूरा हो गया. छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं अब तक 3 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 821 लोग सिर्फ राजधानी रायपुपर से हैं.

कोरोना स्थिति को नियंत्रण में रखने प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा: कलेक्टर

मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की शुरुआत राजधानी रायपुर से हुई थी. जैसे-जैसे समय बीतता गया, कोरोना के केस भी बढ़ते गए. प्रदेश के सभी जिलों में से सबसे ज्यादा संक्रमण राजधानी रायपुर में फैला था. राजधानी में कोरोना ने अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी थीं. एक समय ऐसा भी आया, जब यहां रोज औसतन एक हजार से ऊपर मरीज निकल रहे थे. वहीं मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा था.

26 मार्च को दुर्ग में मिला था पहला केस

रायपुर के बाद दुर्ग शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे. 26 मार्च को दुर्ग शहर में पहला कोरोना केस मिला था. कोरोना संक्रमित मरीज भिलाई के खुर्सीपार का रहने वाला था. युवक 10 मार्च को सऊदी अरब (दुबई) से मुंबई एयरपोर्ट आया था. वहां से ट्रेन के जरिए वो भिलाई पहुंचा था. युवक ने 22 मार्च को एम्स में जांच कराई थी, जिसके बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई थी.

कोरोना का कमबैक: 887 नए मरीज, 5 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

18 मार्च 2021 को मिले 887 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती गई. हालांकि बीच में कोरोना के केस कुछ कम हुए थे, लेकिन कोविड 19 मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प्रदेश में 18 मार्च 2021 (बुधवार) को 887 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,299 हो गई है. बुधवार को कोरोना की वजह से 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है. हालांकि वैक्सीन से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द यह महामारी खत्म हो जाएगी.

1 साल में कोराना के मरीजों की बढ़ती संख्या

  • 18 मार्च 2020 को मिला पहला मरीज
  • 3 अप्रैल 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9 मामले
  • 3 अप्रैल 2020 तक रायपुर संभाग में सबसे ज्यादा 5 केस
  • 5 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ में 10 पाजिटिव केस
  • 17 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या पहुंची 36
  • 19 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मारी सेंचुरी. संख्या पहुंची 100
  • 23 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में 172 कोरोना मरीज.
  • 26 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 के पार.
  • 27 मई 2020 तक छत्तीसगढ़ में 364 कोरोना केस.
  • 1 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस 500 के पार.
  • 11 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में 1हजार 398 कोरोना मरीज.
  • 20 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2000 से ज्याद केस
  • 30 जून 2020 तक छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 2 हजार 858
  • 10 जुलाई 2020 को छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार
  • 20 जुलाई 2020 को मिले 5 हजार 598 मरीज
  • 1 अगस्त 2020 तक छत्तीसगढ़ में 9 हजार से ज्यादा मरीज
  • 20 अगस्त 2020 तक प्रदेश में 18 हजार 501 केस
  • 1 सितंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 30 हजार से ज्यादा मरीज
  • 20 सितंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 86 गजार 183 मरीज
  • 1 अक्टूबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की संख्या 1 लाख के पार
  • 20 अक्टूबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 1 लाख 65 हजार 279 मरीज
  • 1 नवंबर 2020 तक मरीजों की संख्या 1 लाख 80 हजार से ज्यादा
  • 20 नवंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 2 लाख 19 हजार 404 मरीज
  • 1 दिसंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 2.5 लाख के पास पहुंची मरीजों की संख्या
  • 20 दिसंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 2 लाख 67 हजार 219 मरीज
  • 1 जनवरी 2021 तक छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 2 लाख 80 हजार के पार
  • 20 जनवरी 2021 तक 3 लाख के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
  • 1 फरवरी 2021 तक प्रदेश में 3 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज
  • 20 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ में 3 लाख 10 हजार 732 मरीज
  • 1 मार्च 2021 से 18 मार्च तक प्रदेश में 3 लाख 19 हजार 717 मरीज.
Last Updated : Mar 18, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.