रायपुर: शहर में इन दिनों नकली सामान का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. रायपुर पुलिस के मौदहापारा पुलिस ने क्राउन कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
कारोबारी प्रियदर्शनी नगर का रहने वाला जगदीश किंग रानी बताया जा रहा है. आरोपी के पास से करीब 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. जब्त सामान में 14 एलईडी टीवी के साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बताया जा रहा है.
बताते हैं, इससे पहले भी राजधानी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान पकड़े जा चुके हैं. आरोपी जगदीश किंग बीते 3 महीने से शारदा चौक स्थित दुकान से नकली सामान बेच रहा था. पुलिस को मिली सूचना पर कार्रावाई करते हुए पुलिस ने 12 लाख रुपये के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी 420 और कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रावई की जा रही है.