ETV Bharat / state

सावधान: नकली सामान पर ब्रांडेड स्टीकर लगाकर आपको लगाया जा रहा है चूना - मौदहापारा पुलिस

रायपुर पुलिस के मौदहापारा पुलिस ने क्राउन कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

नकली सामान
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:18 PM IST

रायपुर: शहर में इन दिनों नकली सामान का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. रायपुर पुलिस के मौदहापारा पुलिस ने क्राउन कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

नकली सामान पर ब्रांडेड स्टीकर लगाकर आपको लगाया जा रहा है चूना

कारोबारी प्रियदर्शनी नगर का रहने वाला जगदीश किंग रानी बताया जा रहा है. आरोपी के पास से करीब 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. जब्त सामान में 14 एलईडी टीवी के साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बताया जा रहा है.

बताते हैं, इससे पहले भी राजधानी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान पकड़े जा चुके हैं. आरोपी जगदीश किंग बीते 3 महीने से शारदा चौक स्थित दुकान से नकली सामान बेच रहा था. पुलिस को मिली सूचना पर कार्रावाई करते हुए पुलिस ने 12 लाख रुपये के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी 420 और कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रावई की जा रही है.

रायपुर: शहर में इन दिनों नकली सामान का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. रायपुर पुलिस के मौदहापारा पुलिस ने क्राउन कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

नकली सामान पर ब्रांडेड स्टीकर लगाकर आपको लगाया जा रहा है चूना

कारोबारी प्रियदर्शनी नगर का रहने वाला जगदीश किंग रानी बताया जा रहा है. आरोपी के पास से करीब 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. जब्त सामान में 14 एलईडी टीवी के साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बताया जा रहा है.

बताते हैं, इससे पहले भी राजधानी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान पकड़े जा चुके हैं. आरोपी जगदीश किंग बीते 3 महीने से शारदा चौक स्थित दुकान से नकली सामान बेच रहा था. पुलिस को मिली सूचना पर कार्रावाई करते हुए पुलिस ने 12 लाख रुपये के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी 420 और कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रावई की जा रही है.

Intro:CG_RPR_1206_RITESH_NAKLI SAMAN KA KAROBAR KARNE WALA AREST_SHBT

रायपुर क्राउन कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर एलईडी एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान का कारोबार करने वाले आरोपी को मौदहापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एलइडी टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

राजधानी रायपुर में नकली सामान का कारोबार फल-फूल रहा है नामी कंपनी के ट्रेडमार्क स्टीकर का इस्तेमाल कर कारोबारी नकली सामान बेच रहे है मौदहापारा पुलिस ने क्राउन कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर एलईडी टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने के मामले में प्रियदर्शनी नगर निवासी कारोबारी जगदीश किंग रानी को गिरफ्तार किया उसकी दुकान से 14 नग नकली एलईडी टीवी जप्त की गई इससे पहले भी कई कंपनियों का नकली सामान रायपुर में पकड़ा जा चुका है शारदा चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालक जगदीश किंग रानी पिछले 3 महीने से क्राउन कंपनी का नकली स्टिकर लगाकर एलईडी टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बेच रहा था जांच अधिकारियों के साथ पुलिस ने दुकान में छापा मारकर 12 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं इस मामले में पुलिस ने आईपीसी धारा 420 और कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया

बाइट प्रफुल्ल ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर

रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_1206_RITESH_NAKLI SAMAN KA KAROBAR KARNE WALA AREST_SHBT


Conclusion:CG_RPR_1206_RITESH_NAKLI SAMAN KA KAROBAR KARNE WALA AREST_SHBT


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.