रायपुर: पूरे देश में जल्द ही वन नेशन वन राशनकार्ड योजना शुरू होने जा रही है. इसके तहत पूरे देश में राशनकार्ड एक जैसा ही होगा. कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन में सबसे ज्यादा यदि कोई वर्ग परेशान हुआ तो वह मजदूर वर्ग है. जो लॉकडाउन के दौरान लगातार खाद्यान्न की समस्याओं से जूझते रहे. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि वन नेशन वन राशनकार्ड यानी कि एक देश में एक जैसा ही राशन कार्ड बनाया जाएगा.
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी इसपर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही कहा था कि चाहे राज्य की योजना हो गया केंद्र की, जो योजनाएं गरीबों के हित में होंगी उसे हम हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाएगे.
रोका-छेका अभियान फसलों और मवेशियों की सुरक्षा के पारंपरिक उपाय: डाॅ. शिवकुमार डहरिया
पूरे देश में एक राशन कार्ड
मंत्री अमरजीत ने बताया कि पूरे देश में एक जैसा ही राशनकार्ड बनाया जाएगा. इस योजना का फायदा ये है कि, जो मजदूर दूसरे राज्यों में कमाने-खाने गए हैं, उन्हें उसी राज्य में राशन मिल सकेगा. छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र की इस योजना में अपनी ओर से पूरा सहयोग करेगी.
23 राज्यों के हितग्राहियों को होगा फायदा
बता दें कि वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल देश के किसी भी हिस्से में किया जा सकता है. इससे कोई भी व्यक्ति जिस राज्य में होगा, उसे उसी राज्य में राशन मिल सकेगा. ये योजना जल्द ही शुरू की जा सकती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस योजना में 23 राज्यों के 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.