रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के कुल 141 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही 130 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 5 हजार 951 है. रविवार को प्रदेश में 2 लोगों की मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लोगों को सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है. प्रदेश में टीकाकरण चल रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
आज से आम लोगों को भी लगेगा टीका
स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाने के बाद अब आज से आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगने वाली है. प्रदेश के 100 टीकाकरण सेंटर्स में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिसमें 60 सरकारी और 40 निजी वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. दूसरे चरण में वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग, जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है और जिन्हें कोविड-19 का सबसे ज्यादा खतरा है, वे भी टीका लगवा सकेंगे.