ETV Bharat / state

सावधान! कहीं OLX से गाड़ी खरीदना महंगा न पड़ जाए !

दुनियाभर में ई-कॉमर्स वेबसाइट की बाढ़ आई हुई है. मोबाइल में कई तरह के ई-कॉमर्स एप्लीकेशन्स मिल जाते हैं. सुविधा के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. ऐसे कई वेबसाइट हैं, जो फेक हैं और ठगी के लिए क्रिएट किए जाते हैं. हाल ही में बिलासपुर में भी OLX से ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पढ़िए पूरी खबर...

one-criminal-arrested-for-fraud-in-selling-car-from-olx-in-bilaspur
OLX से गाड़ी खरीदना न पड़ जाए महंगा !
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 1:18 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर क्राइम में ज्यादातर पढ़े लिखे लोग शिकार हो रहे हैं. डिजिटलाइजेशन का जमाना है. ज्यादातर लोग मोबाइल के थ्रू ही पैसा ट्रांसफर करते हैं. मोबाइल से शॉपिंग करते हैं. ऐसे में उनका डाटा हैकर्स के हाथ में चला जाता है. हैकर्स मौका पाते ही ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

OLX से गाड़ी खरीदना न पड़ जाए महंगा !

पढ़ें: एक पिज्जा की कीमत 27 हजार रुपए! जानें कैसे एक क्लिक में हुआ खाता खाली

दुनियाभर में ई-कॉमर्स वेबसाइट की बाढ़ आई हुई है. मोबाइल में कई तरह के ई-कॉमर्स एप्लीकेशन्स मिल जाते हैं. सुविधा के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. जितना यह लोगों के लिए सहूलियत है, उतना ही खतरनाक भी है. ऐसे कई वेबसाइट हैं, जो कि फेक हैं. ठगी के लिए क्रिएट किए जाते हैं. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं. आपके मोबाइल का सारा डाटा ठगों के पास चल जाता है.

one criminal arrested for cheating in selling car from OLX in Bilaspur
OLX से गाड़ी खरीदना न पड़ जाए महंगा !

पढ़ें: सावधान! फोन पर किसी को भी न बताएं ओटीपी, नहीं तो गाढ़ी कमाई लूट जाएगी

5 दिसंबर को OLX में एक युवक से धोखाधड़ी

बिलासपुर के चकरभाटा में 5 दिसंबर को OLX पर गाड़ी खरीदने के नाम पर ठगी हुई थी. ठगों ने राजेश कुमार स्नेही से स्कॉर्पियो बेचने के नाम पर राशि जमा करा ली. उसके बाद राजेश को स्कॉर्पियो नहीं भेजी गई. ठग रकम लेने के बाद फोन भी नहीं उठाया. जब राजेश को ठगी का अहसास हुआ. तब थाने जाकर FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

आरोपी ने बताया कि वो OLX में भोले-भाले लोगों को सस्ते दर पर वाहन दिलाने का झांसा दिया करता था. उसके जाल में फंस कर लोग अपने रुपये गवां दिया करते थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

सेलर बनकर करते हैं ठगी

साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि OLX जैसे वेबसाइट पर लोग सेलर बनकर ज्यादा कर ठगी करते हैं. आरोपी खुद को एक्स्ट्रा आर्मी ऑफिसर या बैंक मैनेजर बता कर ठगी करते हैं. कहते हैं पहले वे अपनी सेवाएं देश को दी है. अभी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक नहीं है. इस वजह से वे अपने कुछ सामान को बेच रहे हैं.

ठग खरीदार बनकर करते हैं ठगी

बस इसी इमोशन का फायदा उठाकर वह लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसी तरह कुछ ठग खरीदार बनकर लोगों से ठगी करते हैं. कहते हैं कि हम आपके सामान के मुंह मांगी कीमत देंगे. पहले आप जब भी कोई सामान खरीदते या बेचते हैं, तो सबसे पहले सामने वाले की पूरी डिटेल जांच कर लें. आपको कोई QR-CODE या लिंक भेजे और बोले कि इस पर आप पैसा ट्रांसफर कर दीजिए. ऐसा बिल्कुल ना करें. क्योंकि यह लिंक से आपके पूरे अकाउंट का डिटेल सामने वाले पर्सन के पास चला जाता है. वह आसानी से आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं.

इससे कैसे बचा जा सकता है ?

  • अपने अकाउंट या पर्सनल डिटेल किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में ना डालें.
  • कोई भी सामान खरीदते वक्त सामने वाले व्यक्ति से मिलकर बात करें.
  • ओएलएक्स ऑफिशल वेबसाइट प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  • फर्जी वेबसाइट से सामान ना खरीदें ना बेचें.
  • सामान मिलने के बाद ही पैसे के लेनदेन की बात करें.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर क्राइम में ज्यादातर पढ़े लिखे लोग शिकार हो रहे हैं. डिजिटलाइजेशन का जमाना है. ज्यादातर लोग मोबाइल के थ्रू ही पैसा ट्रांसफर करते हैं. मोबाइल से शॉपिंग करते हैं. ऐसे में उनका डाटा हैकर्स के हाथ में चला जाता है. हैकर्स मौका पाते ही ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

OLX से गाड़ी खरीदना न पड़ जाए महंगा !

पढ़ें: एक पिज्जा की कीमत 27 हजार रुपए! जानें कैसे एक क्लिक में हुआ खाता खाली

दुनियाभर में ई-कॉमर्स वेबसाइट की बाढ़ आई हुई है. मोबाइल में कई तरह के ई-कॉमर्स एप्लीकेशन्स मिल जाते हैं. सुविधा के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. जितना यह लोगों के लिए सहूलियत है, उतना ही खतरनाक भी है. ऐसे कई वेबसाइट हैं, जो कि फेक हैं. ठगी के लिए क्रिएट किए जाते हैं. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं. आपके मोबाइल का सारा डाटा ठगों के पास चल जाता है.

one criminal arrested for cheating in selling car from OLX in Bilaspur
OLX से गाड़ी खरीदना न पड़ जाए महंगा !

पढ़ें: सावधान! फोन पर किसी को भी न बताएं ओटीपी, नहीं तो गाढ़ी कमाई लूट जाएगी

5 दिसंबर को OLX में एक युवक से धोखाधड़ी

बिलासपुर के चकरभाटा में 5 दिसंबर को OLX पर गाड़ी खरीदने के नाम पर ठगी हुई थी. ठगों ने राजेश कुमार स्नेही से स्कॉर्पियो बेचने के नाम पर राशि जमा करा ली. उसके बाद राजेश को स्कॉर्पियो नहीं भेजी गई. ठग रकम लेने के बाद फोन भी नहीं उठाया. जब राजेश को ठगी का अहसास हुआ. तब थाने जाकर FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

आरोपी ने बताया कि वो OLX में भोले-भाले लोगों को सस्ते दर पर वाहन दिलाने का झांसा दिया करता था. उसके जाल में फंस कर लोग अपने रुपये गवां दिया करते थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

सेलर बनकर करते हैं ठगी

साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि OLX जैसे वेबसाइट पर लोग सेलर बनकर ज्यादा कर ठगी करते हैं. आरोपी खुद को एक्स्ट्रा आर्मी ऑफिसर या बैंक मैनेजर बता कर ठगी करते हैं. कहते हैं पहले वे अपनी सेवाएं देश को दी है. अभी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक नहीं है. इस वजह से वे अपने कुछ सामान को बेच रहे हैं.

ठग खरीदार बनकर करते हैं ठगी

बस इसी इमोशन का फायदा उठाकर वह लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसी तरह कुछ ठग खरीदार बनकर लोगों से ठगी करते हैं. कहते हैं कि हम आपके सामान के मुंह मांगी कीमत देंगे. पहले आप जब भी कोई सामान खरीदते या बेचते हैं, तो सबसे पहले सामने वाले की पूरी डिटेल जांच कर लें. आपको कोई QR-CODE या लिंक भेजे और बोले कि इस पर आप पैसा ट्रांसफर कर दीजिए. ऐसा बिल्कुल ना करें. क्योंकि यह लिंक से आपके पूरे अकाउंट का डिटेल सामने वाले पर्सन के पास चला जाता है. वह आसानी से आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं.

इससे कैसे बचा जा सकता है ?

  • अपने अकाउंट या पर्सनल डिटेल किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में ना डालें.
  • कोई भी सामान खरीदते वक्त सामने वाले व्यक्ति से मिलकर बात करें.
  • ओएलएक्स ऑफिशल वेबसाइट प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  • फर्जी वेबसाइट से सामान ना खरीदें ना बेचें.
  • सामान मिलने के बाद ही पैसे के लेनदेन की बात करें.
Last Updated : Jan 14, 2021, 1:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.