रायपुर: मौदहापारा थाना पुलिस ने बुधवार को पैंगोलिन के खाल की खरीद-बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी विजय जैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजय जैन पिछले साल 2019 में राजधानी में स्थित एक निजी होटल में पैंगोलिन की खाल की खरीद-बिक्री में शामिल था. घटना के बाद से ही आरोपी विजय जैन लगातार फरार चल रहा था. पुलिस इससे पहले इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनके कब्जे से पैंगोलिन का खाल जब्त की गई थी.
पुलिस को बीते 10 मई 2019 को सूचना मिली थी कि मौदहापारा थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में कुछ लोग वन्य प्राणी की खाल खरीद-बिक्री करने के लिए आए हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौदहापारा थाने की एक विशेष टीम का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर होटल के कमरा नंबर 101 में छापेमार कार्रवाई की. वहां से पैंगोलिन का एक खाल जब्त किया गया.
चार आरोपी हो चुके थे गिरफ्तार
केस में पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी अमरजीत साहू, करुणामय भट्टाचार्य, सुभाष तिवारी और किशोर देवांगन को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मौदहापारा थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया था.
कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी
अपराध में शामिल एक अन्य आरोपी विजय जैन घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. टीम आरोपी विजय जैन की तलाश कर रही थी. आरोपी के छिपने के हर संभावित जगहों पर छापा मारा गया. इस दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस टीम को आरोपी विजय जैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.