ETV Bharat / state

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला - big transfer happened in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में लगातार तबादलों को दौर जारी है.मंत्रालय वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Ministry of Forest and Climate Change Department) की ओर से आईएफएस और राज्य वन सेवा के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले (transfers) का आदेश जारी किया गया है.

officers transferred
अधिकारियों का हुआ तबादला
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 11:06 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (climate change department) में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों,कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है.वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी आदेश में आईएफएस और राज्य वन सेवा के अधिकारियों का नाम शामिल है.

आईएफएस (IFS) अफसरों के हुए तबादले

  • राकेश चौबे को उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद से उप वनमंडलाधिकारी नगरी बनाया गया
  • आनंद कुदरिया को उप वनमंडलाधिकारी रायपुर से अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य
  • विश्वनाथ मुखर्जी को उप वनमंडलाधिकारी राजिम से उप वनमंडलाधिकारी रायपुर.
  • सहायक वन संरक्षक आरए पाठक को संभागीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम.
  • मोहन सिंह नायक को उप वनमंडलाधिकारी लैलूंगा.
  • एएस नाविक को सहायक संचालक तौरेगा उदंती-सीतानदी से उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद.
  • अरविंद तिवारी को सहायक वन संरक्षक बिलासपुर.
  • एनएल सिदार को उप वनमंडलाधिकारी गंडई.
  • एमआर साहू को उप प्रबंध संचालक कटघोरा से उप वनमंडलाधिकारी बेमेतरा.
  • शिवेंद्र कुमार साहू को उप वनमंडलाधिकारी अंबागढ़ चौकी.
  • डीके सिंह को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय दुर्ग.
  • आरएल पैकरा को उप वनमंडलाधिकारी रायगढ़.
  • एमके गुप्ता को उप वनमंडलाधिकारी पत्थलगांव.
  • उदय सिंह ठाकुर को उप वनमंडलाधिकारी कांकेर से उप वनमंडलाधिकारी राजिम

बड़े पैमाने पर हो रहे तबादले
5 जून को छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने प्रदेश में बड़ा प्रसासनिक फेरबदल (administrative changes) किया था. सामान्य प्रशासन विभाग (general administration department) ने 29 IAS अफसरों के तबादला (29 IAS transferred) आदेश जारी किया गया था. इसमें कोरबा कलेक्टर का नाम भी शामिल था. कई IAS अफसरों को मंत्रालय से जिला और जिला से मंत्रालय भेजा गया था.

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (climate change department) में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों,कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है.वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी आदेश में आईएफएस और राज्य वन सेवा के अधिकारियों का नाम शामिल है.

आईएफएस (IFS) अफसरों के हुए तबादले

  • राकेश चौबे को उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद से उप वनमंडलाधिकारी नगरी बनाया गया
  • आनंद कुदरिया को उप वनमंडलाधिकारी रायपुर से अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य
  • विश्वनाथ मुखर्जी को उप वनमंडलाधिकारी राजिम से उप वनमंडलाधिकारी रायपुर.
  • सहायक वन संरक्षक आरए पाठक को संभागीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम.
  • मोहन सिंह नायक को उप वनमंडलाधिकारी लैलूंगा.
  • एएस नाविक को सहायक संचालक तौरेगा उदंती-सीतानदी से उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद.
  • अरविंद तिवारी को सहायक वन संरक्षक बिलासपुर.
  • एनएल सिदार को उप वनमंडलाधिकारी गंडई.
  • एमआर साहू को उप प्रबंध संचालक कटघोरा से उप वनमंडलाधिकारी बेमेतरा.
  • शिवेंद्र कुमार साहू को उप वनमंडलाधिकारी अंबागढ़ चौकी.
  • डीके सिंह को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय दुर्ग.
  • आरएल पैकरा को उप वनमंडलाधिकारी रायगढ़.
  • एमके गुप्ता को उप वनमंडलाधिकारी पत्थलगांव.
  • उदय सिंह ठाकुर को उप वनमंडलाधिकारी कांकेर से उप वनमंडलाधिकारी राजिम

बड़े पैमाने पर हो रहे तबादले
5 जून को छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने प्रदेश में बड़ा प्रसासनिक फेरबदल (administrative changes) किया था. सामान्य प्रशासन विभाग (general administration department) ने 29 IAS अफसरों के तबादला (29 IAS transferred) आदेश जारी किया गया था. इसमें कोरबा कलेक्टर का नाम भी शामिल था. कई IAS अफसरों को मंत्रालय से जिला और जिला से मंत्रालय भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.