ETV Bharat / state

अवैध शराब कारखाना सीज करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत - प्रबंध संचालक आबकारी एपी त्रिपाठी

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन में बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बेमेतरा में कार्रवाई के लिए आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह सहित कई अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

officers-and-employees-sealing-illegal-liquor-factory-will-be-rewarded-in-raipur
अवैध शराब कारखाना सीज करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:56 AM IST

रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन में बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रबंध संचालक आबकारी एपी त्रिपाठी और रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के मार्गदर्शन पर 20 जनवरी को कार्रवाई की गई. आबकारी विभाग ने रायपुर रोड स्थित सांकरा में रोड चेकिंग अभियान चलाया. चकिंग के दौरान बिलासपुर से आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की गई. जांच के दौरान कार से 50 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

Officer employee holding illegal liquor factory will be rewarded in raipur
अवैध शराब कारखाने को पकड़ने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

पढ़ें: शराब बिक्री की रकम में हेराफेरी मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई: कवासी लखमा

आरोपी अविभाष सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई. आरोपी अविभाष सिंह से कड़ी पूछताछ की गई. आरोपी ने कहा कि बेमेतरा जिले के जेवरा गांव में जाट फार्म हाउस है. जाट फार्म हाउस में अवैध शराब बनाई जा रही है.

पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश से लाई गई 500 पेटी अवैध शराब जब्त

मिनी ट्रक से 70 पेटी शराब जब्त

आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह ने राज्य स्तरीय उड़न दस्ता को मामले की जानकारी दी. आबकारी उप निरीक्षक डीडी पटेल के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम बेमेतरा रवाना हुई. आरोपी द्वारा बताए गए जहग की जांच की गई. जांच टीम ने अवैध मदिरा निर्माण कारखाना होना पाया. शराब बनाने के लिए 4 ड्रम स्प्रिट (760 लीटर ओ.पी.) जब्त की. मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय के लिए लेबल लगी एक मिनी ट्रक से 70 पेटी शराब जब्त की गई है.

अधिकारी-कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत

बेमेतरा में कार्रवाई के लिए आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह, पंकज कुजूर, अनिल मित्तल, डीडी पटेल और आबकारी मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, लखन लाल ओसले, संतोष दुबे सहित आबकारी आरक्षक विजय वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन में बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रबंध संचालक आबकारी एपी त्रिपाठी और रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के मार्गदर्शन पर 20 जनवरी को कार्रवाई की गई. आबकारी विभाग ने रायपुर रोड स्थित सांकरा में रोड चेकिंग अभियान चलाया. चकिंग के दौरान बिलासपुर से आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की गई. जांच के दौरान कार से 50 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

Officer employee holding illegal liquor factory will be rewarded in raipur
अवैध शराब कारखाने को पकड़ने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

पढ़ें: शराब बिक्री की रकम में हेराफेरी मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई: कवासी लखमा

आरोपी अविभाष सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई. आरोपी अविभाष सिंह से कड़ी पूछताछ की गई. आरोपी ने कहा कि बेमेतरा जिले के जेवरा गांव में जाट फार्म हाउस है. जाट फार्म हाउस में अवैध शराब बनाई जा रही है.

पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश से लाई गई 500 पेटी अवैध शराब जब्त

मिनी ट्रक से 70 पेटी शराब जब्त

आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह ने राज्य स्तरीय उड़न दस्ता को मामले की जानकारी दी. आबकारी उप निरीक्षक डीडी पटेल के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम बेमेतरा रवाना हुई. आरोपी द्वारा बताए गए जहग की जांच की गई. जांच टीम ने अवैध मदिरा निर्माण कारखाना होना पाया. शराब बनाने के लिए 4 ड्रम स्प्रिट (760 लीटर ओ.पी.) जब्त की. मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय के लिए लेबल लगी एक मिनी ट्रक से 70 पेटी शराब जब्त की गई है.

अधिकारी-कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत

बेमेतरा में कार्रवाई के लिए आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह, पंकज कुजूर, अनिल मित्तल, डीडी पटेल और आबकारी मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, लखन लाल ओसले, संतोष दुबे सहित आबकारी आरक्षक विजय वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.