रायपुर : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से प्रदेश के कारोबारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच हड़कंप मचा है. ईडी ने नेताओं, अफसरों और कारोबारियों की घर दस्तावेज खंगाले हैं. महापौर एजाज ढेबर के घर से सुबह तीन बजे ईडी की टीम निकली.इस दौरान एजाज ढेबर के घर के बाहर कांग्रेसी पंडाल लगाकर ईडी की कार्रवाई का विरोध करते रहे.जैसे ही ईडी की टीम बाहर निकली ढेबर के समर्थकों ने उन्हें कंधों में उठा लिया.
शराब कारोबारियों के घर दबिश : राज्य में ईडी ने कई अफसरों और व्यवसायियों को राडार पर लिया है. ईडी ने बुधवार को शराब कारोबारियों के अलावा आबकारी विभाग के बड़े अफसरों के घर छापामारी की. जिसमें बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और रायपुर के कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हालांकि छापामारी के बाद ईडी ने ये नहीं बताया कि उन्हें कहां से क्या मिला. लेकिन खबर है कि ईडी ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिनमें आईएएस अफसर अनिल टुटेजा भी शामिल हैं.
किन लोगों के घर ईडी ने दी दबिश
1) बलदेव भाटिया (शराब कारोबारी)
2)पप्पू भाटिया (सिविल लाइन रायपुर के छह ठिकानों पर छापा)
3) अमोलक सिंह भाटिया, (बिलासपुर के छह ठिकानों पर छापा)
4) अनवर ढ़ेबर (चून्नू जायसवाल की वेलकम डिस्लरी में बॉटल ढक्कन का पूरा काम है)
5) एजाज ढ़ेबर, मेयर रायपुर बैरनबाजार
6) संजीव फतेहपुरिया,GM केडिया ग्रुप भिलाई
7) उदयराव, मैनेजर केडिया ग्रुप भिलाई
8) अरविंद सिंह,शराब कारोबारी भिलाई (अरूण त्रिपाठी तक पहुंचने वाला दरवाजा)
9) अतुल सिन्हा,शराब कारोबारी भिलाई (अरूण त्रिपाठी तक पहुंचने वाला दरवाजा)
10) अरूण त्रिपाठी, OSD आबकारी भिलाई
11) पप्पू बंसल, न्यू खुर्सीपार भिलाई (फरार)
12) गुरमीत भाटिया, बिलासपुर (अमोलक का छोटा भाई,फरार )
13) मुकेश मनचंदा, अंवति विहार रायपुर (शराब कारोबारी अतुल का पार्टनर)
14) सौरभ जैन, ट्रांसपोर्टर, टैगोर नगर रायपुर
15) सिद्धार्थ सिंघानिया, स्वर्णभूमि रायपुर (अनवर ढ़ेबर का पार्टनर और अरूण त्रिपाठी का दोनों मिलकर झारखंड में काम संभालते हैं)
16) गोल्डी भाटिया, रायपुर (अमोलक का रायपुर में लोकल मैनेजर)
17) अनिल टूटेजा
18)सुनील टूटेजा (अनिल टूटेजा का भाई) पंजाबी कॉलोनी दयालबंद बिलासपुर
18) जनार्दन सिंह ADO आबकारी विभाग, विला नंबर 8 श्रृष्टि गार्डन तेलीबांधा थाना के पीछे रायपुर
किन लोगों को ईडी ने हिरासत में लिया
अनिल टुटेजा,रायपुर
अरुण त्रिपाठी भिलाई
गोल्डी भाटिया, रायपुर
राजा भाटिया,बिलासपुर
उदय राव, मैनेजर केडिया ग्रुप
संजीव फतेहपुरिया,GM केडिया ग्रुप भिलाई