ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: रायपुर AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर पाया गया पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:59 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 12:21 AM IST

रायपुर के AIIMS में कार्यरत एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब प्रदेश में कुल 7 एक्टिव केस हैं.

nursing officer of aiims hospital found corona positive in raipur
रायपुर के AIIMS अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के AIIMS अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी रायपुर AIIMS के कोविड वार्ड में लगाई गई है. दस दिनों की ड्यूटी के बाद वह 14 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में था. वहीं AIIMS में ही नर्सिंग ऑफिसर का इलाज किया जा रहा है.

  • AIIMS Raipur Medical Bulletin-One of AIIMS Raipur nursing officer is found positive in COVID 19 test today. This Brave corona warrior was posted in COVID Ward. He was in quarantine since 14 April after 10 days of duty. We are committed to take care of him.

    — AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 36 लोग पाए गए थे, जिसके बाद इसे मिलाकर कुल 37 कोरोना केस आ चुके हैं. वहीं अब तक 30 लोगों को ठीक किया जा चुका है और बाकियों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.

अब प्रदेश में कुल 7 एक्टिव केस हैं. जल्द ही सभी मरीजों की ठीक होने की उम्मीद की जा रही है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के AIIMS अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी रायपुर AIIMS के कोविड वार्ड में लगाई गई है. दस दिनों की ड्यूटी के बाद वह 14 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में था. वहीं AIIMS में ही नर्सिंग ऑफिसर का इलाज किया जा रहा है.

  • AIIMS Raipur Medical Bulletin-One of AIIMS Raipur nursing officer is found positive in COVID 19 test today. This Brave corona warrior was posted in COVID Ward. He was in quarantine since 14 April after 10 days of duty. We are committed to take care of him.

    — AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 36 लोग पाए गए थे, जिसके बाद इसे मिलाकर कुल 37 कोरोना केस आ चुके हैं. वहीं अब तक 30 लोगों को ठीक किया जा चुका है और बाकियों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.

अब प्रदेश में कुल 7 एक्टिव केस हैं. जल्द ही सभी मरीजों की ठीक होने की उम्मीद की जा रही है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 12:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.