ETV Bharat / state

कोरोना का कमबैक: 887 नए मरीज, 5 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा - Second wave of corona

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं. बुधवार को 887 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब एक्टिव केस की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी है.

Corona growing in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 887 नए मरीज मिले हैं. अस्पताल से 22 लोगों को छुट्टी मिली, जबकि 6 लोगों ने दम तोड़ दिया.

बुधवार के आंकड़े

नए केस 887
अस्पताल से डिस्चार्ज 22
कुल एक्टिव केस 5299
मौत 6
टेस्ट 37,378

छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 3 लाख 19 हजार 717 मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 503 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अबतक 3 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को 2 जिलों में नए केस नहीं

बुधवार को सुकमा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.

एक्टिव केस में टॉप 10 जिले

जिला एक्टिव केस नए मरीज
रायपुर 1536 287
दुर्ग 1485 243
बिलासपुर 361 58
सरगुजा 240 36
राजनांदगांव 227 46
सूरजपुर 162 10
जशपुर 128 20
रायगढ़ 117 18
कोरिया 117 25
धमतरी 113 17

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बढ़े मरीज, सोमवार को 645 नए केस, रायपुर टॉप पर

इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस

जिला एक्टिव केस
बीजापुर 7
नारायणपुर 6
कोंडागांव 6
सुकमा 2

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 887 नए मरीज मिले हैं. अस्पताल से 22 लोगों को छुट्टी मिली, जबकि 6 लोगों ने दम तोड़ दिया.

बुधवार के आंकड़े

नए केस 887
अस्पताल से डिस्चार्ज 22
कुल एक्टिव केस 5299
मौत 6
टेस्ट 37,378

छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 3 लाख 19 हजार 717 मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 503 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अबतक 3 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को 2 जिलों में नए केस नहीं

बुधवार को सुकमा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.

एक्टिव केस में टॉप 10 जिले

जिला एक्टिव केस नए मरीज
रायपुर 1536 287
दुर्ग 1485 243
बिलासपुर 361 58
सरगुजा 240 36
राजनांदगांव 227 46
सूरजपुर 162 10
जशपुर 128 20
रायगढ़ 117 18
कोरिया 117 25
धमतरी 113 17

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बढ़े मरीज, सोमवार को 645 नए केस, रायपुर टॉप पर

इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस

जिला एक्टिव केस
बीजापुर 7
नारायणपुर 6
कोंडागांव 6
सुकमा 2
Last Updated : Mar 17, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.