ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में घट रहे संक्रमित मरीज, अभी भी प्रदेश में कोरोना से रोज 10 लोगों की मौत - Infected patients decreasing in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम (Number of corona infected patients decreased in Chhattisgarh) होती नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 10 प्रतिशत से नीचे है. इसको देखते हुए रायपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है.

Infected Patients Decreasing in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में घट रहे संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 2:04 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब लगातार कोरोना (Number of corona infected patients decreased in Chhattisgarh) संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 10 प्रतिशत से (positivity rate below 10 percent in chhattisgarh) नीचे है. इसको देखते हुए रायपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. वहीं अब स्कूल एसोसिएशन भी दोबारा स्कूल खोलने की मांग कर रहा है. जहां एक तरफ प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तो कम हो रही है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अभी भी यथावत है. प्रदेश में रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश में 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं सबसे ज्यादा दुर्ग और रायपुर में लोगों की मौतें हो रही हैं.

जनवरी में मिले संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े

डेटसंक्रमित मरीज डेथडेटसंक्रमित मरीज डेथडेटसंक्रमित मरीज डेथ
1 जनवरी279 111 जनवरी5151421 जनवरी 5029 8
2 जनवरी290 0 12 जनवरी54764 22 जनवरी 566111
3 जनवरी 698013 जनवरी6015723 जनवरी 384111
4 जनवरी1059314 जनवरी6153 524 जनवरी 450919
5 जनवरी1615115 जनवरी5525825 जनवरी 491423
6 जनवरी 2400116 जनवरी3963726 जनवरी 331810
7 जनवरी2728317 जनवरी45741027 जनवरी 464519
8 जनवरी3455 418 जनवरी5614928 जनवरी 391911
9 जनवरी25022 19 जनवरी5625929 जनवरी 378315
10 जनवरी4120420 जनवरी564915टोटल1,12,510213

Corona Update: 24 घंटे में 2,34,281 नए मामले, 893 मौतें दर्ज

पिछले 1 महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो साफ देखा जा सकता है कि जनवरी के शुरुआती दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हुई. वहीं शुरुआती दिनों में मौत का आंकड़ा काफी कम था, सिर्फ एक या दो लोगों की मौत ही कोरोना से हो रही थी. जबकि 5 जनवरी से तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई और 22 जनवरी तक रोजाना 4 हजार से 5 हजार संक्रमित मरीज प्रदेश में मिलते रहे. वहीं अब धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा कम होती दिख रही है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी 10 से ज्यादा है. पिछले 8 दिनों से रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत प्रदेश में कोरोना से हो रही है. जनवरी माह में छत्तीसगढ़ में कुल 1 लाख 12 हजार 510 संक्रमित मरीज मिले हैं और 213 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

पिछले 10 हफ्ते में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

डेटसंक्रमित मरीज ठीक हुए मरीज
20 जनवरी56495919
21 जनवरी50296001
22 जनवरी56615225
23 जनवरी38413021
24 जनवरी45095406
25 जनवरी4914 5711
26 जनवरी33184382
27 जनवरी46456516
28 जनवरी39195075
29 जनवरी37834776
टोटल45,26852,031

आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में जितने संक्रमित पूरे प्रदेश में मिले हैं, उनसे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस वजह से ही छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक महीने में एक लाख से ज्यादा मरीज मिलने के बावजूद आज प्रदेश में पॉजिटिव मरीज की संख्या सिर्फ 25 हजार 115 है.
Corona Update of Chhattisgarh: कोरोना के केसों में कमी, मौत का आंकड़ा भी घटा

अभी भी लापरवाही बरत रहे लोग
लोगों में अभी भी लापरवाही साफ नजर आ रही है. नगर निगम द्वारा रोजाना मास्क नहीं पहनने के वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि तेरी से संक्रमित मरीज ठीक होते नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10 परसेंट के आसपास है. जबकि अभी भी लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं. रोजाना रायपुर में सिर्फ 40 हजार से 50 हजार का जुर्माना वसूला जा रहा है.
रायपुर के 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की सुविधा
प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त बेड की संख्या है. वहीं ऑक्सीजन की कमी न हो इस वजह से 76 ऑक्सीजन प्लांट भी प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटल में लगाए गए हैं. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है. इसको देखते हुए 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में 4 हजार 847 बेड की व्यवस्था है. इनमें से 614 सामान्य बेड, 2 हजार 520 ऑक्सीजन बेड, 541 एचडीयू बेड, 680 आईसीयू बेड, 380 वेंटीलेटर बेड खाली हैं. संक्रमित मरीज अगर तेजी से बढ़ते हैं तो बेड की संख्या भी और बढ़ाई जा सकती है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब लगातार कोरोना (Number of corona infected patients decreased in Chhattisgarh) संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 10 प्रतिशत से (positivity rate below 10 percent in chhattisgarh) नीचे है. इसको देखते हुए रायपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. वहीं अब स्कूल एसोसिएशन भी दोबारा स्कूल खोलने की मांग कर रहा है. जहां एक तरफ प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तो कम हो रही है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अभी भी यथावत है. प्रदेश में रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश में 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं सबसे ज्यादा दुर्ग और रायपुर में लोगों की मौतें हो रही हैं.

जनवरी में मिले संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े

डेटसंक्रमित मरीज डेथडेटसंक्रमित मरीज डेथडेटसंक्रमित मरीज डेथ
1 जनवरी279 111 जनवरी5151421 जनवरी 5029 8
2 जनवरी290 0 12 जनवरी54764 22 जनवरी 566111
3 जनवरी 698013 जनवरी6015723 जनवरी 384111
4 जनवरी1059314 जनवरी6153 524 जनवरी 450919
5 जनवरी1615115 जनवरी5525825 जनवरी 491423
6 जनवरी 2400116 जनवरी3963726 जनवरी 331810
7 जनवरी2728317 जनवरी45741027 जनवरी 464519
8 जनवरी3455 418 जनवरी5614928 जनवरी 391911
9 जनवरी25022 19 जनवरी5625929 जनवरी 378315
10 जनवरी4120420 जनवरी564915टोटल1,12,510213

Corona Update: 24 घंटे में 2,34,281 नए मामले, 893 मौतें दर्ज

पिछले 1 महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो साफ देखा जा सकता है कि जनवरी के शुरुआती दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हुई. वहीं शुरुआती दिनों में मौत का आंकड़ा काफी कम था, सिर्फ एक या दो लोगों की मौत ही कोरोना से हो रही थी. जबकि 5 जनवरी से तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई और 22 जनवरी तक रोजाना 4 हजार से 5 हजार संक्रमित मरीज प्रदेश में मिलते रहे. वहीं अब धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा कम होती दिख रही है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी 10 से ज्यादा है. पिछले 8 दिनों से रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत प्रदेश में कोरोना से हो रही है. जनवरी माह में छत्तीसगढ़ में कुल 1 लाख 12 हजार 510 संक्रमित मरीज मिले हैं और 213 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

पिछले 10 हफ्ते में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

डेटसंक्रमित मरीज ठीक हुए मरीज
20 जनवरी56495919
21 जनवरी50296001
22 जनवरी56615225
23 जनवरी38413021
24 जनवरी45095406
25 जनवरी4914 5711
26 जनवरी33184382
27 जनवरी46456516
28 जनवरी39195075
29 जनवरी37834776
टोटल45,26852,031

आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में जितने संक्रमित पूरे प्रदेश में मिले हैं, उनसे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस वजह से ही छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक महीने में एक लाख से ज्यादा मरीज मिलने के बावजूद आज प्रदेश में पॉजिटिव मरीज की संख्या सिर्फ 25 हजार 115 है.
Corona Update of Chhattisgarh: कोरोना के केसों में कमी, मौत का आंकड़ा भी घटा

अभी भी लापरवाही बरत रहे लोग
लोगों में अभी भी लापरवाही साफ नजर आ रही है. नगर निगम द्वारा रोजाना मास्क नहीं पहनने के वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि तेरी से संक्रमित मरीज ठीक होते नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10 परसेंट के आसपास है. जबकि अभी भी लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं. रोजाना रायपुर में सिर्फ 40 हजार से 50 हजार का जुर्माना वसूला जा रहा है.
रायपुर के 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की सुविधा
प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त बेड की संख्या है. वहीं ऑक्सीजन की कमी न हो इस वजह से 76 ऑक्सीजन प्लांट भी प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटल में लगाए गए हैं. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है. इसको देखते हुए 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में 4 हजार 847 बेड की व्यवस्था है. इनमें से 614 सामान्य बेड, 2 हजार 520 ऑक्सीजन बेड, 541 एचडीयू बेड, 680 आईसीयू बेड, 380 वेंटीलेटर बेड खाली हैं. संक्रमित मरीज अगर तेजी से बढ़ते हैं तो बेड की संख्या भी और बढ़ाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.