रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीजों की संख्या कम हो रही है. रविवार को करीब ढाई महीने बाद संक्रमित मरीजों के आंकड़े 500 के नीचे आए. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी काफी कम हुआ. रविवार को 6 लोगों की मौत प्रदेश में हुई. रायपुर और दुर्ग में एक भी मौत नहीं हुई. 949 कोरोना संक्रमित पेशेंट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए.
रविवार कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में रविवार को 459 कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले हैं. इस दिन कुल 32 हजार 428 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिनमें से 459 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लगभग सभी जिलों में 50 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 50 से भी कम केस मिले. सबसे ज्यादा बस्तर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. 45 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. बीजापुर और जांजगीर चांपा में 37 कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. रायपुर में 20, दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले.
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 13 जून रात 9 बजे तक 18+ के 2917 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 113, BPL के 1016, APL के 1729, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 59 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 13 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 28 हजार 623 लोगों को टीका लगाया गया.
पॉजिटिविटी दर 1.4 प्रतिशत हुई
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 13 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.4 प्रतिशत है. प्रदेश में अब तक 9,86,963 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. प्रदेश में कुल 13 हजार 677 कोरोना एक्टिव मरीज (corona active patient) है.
हार रहा कोरोना, जीत रहे हम: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 1.9 फीसदी पहुंचा, एक्टिव मरीज 15 हजार
छत्तीसगढ़ को अब तक 94 लाख 8 हजार कोरोना वैक्सीन (corona Vaccine) डोज मिली
प्रदेश को जनवरी 2021 से लेकर अब तक 23 खेपों में 75 लाख 92 हजार 780 डोज कोविशील्ड वैक्सीन (Vaccine) मिल चुकी है. जनवरी से अब तक 9 खेपों में सिर्फ 6 लाख 66 हजार 300 डोज को-वैक्सीन मिले. दोनों वैक्सीन के कुल 82 लाख 59 हजार 80 डोज मिली है. 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए अब तक 10 लाख 49 हजार 540 मिले हैं. इस तरह प्रदेश को अबतक कुल 94 लाख 8 हजार डोज मिल चुके हैं.
73 लाख 15 हजार लोगों को लग चुका है पहला और दूसरा डोज
प्रदेश में अब तक कुल 73 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine update in Chhattisgarh) का पहला और दूसरा डोज लगाया जा चुका है. इसमें से 45 वर्ष से ज्यादा लोगों को पहला और दूसरा डोज मिलाकर अब तक कुल 64 लाख वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अब तक कुल 9 लाख 15 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लग चुके हैं.
चिरायु मोबाइल यूनिट का किया गया शुभारंभ
स्वास्थ विभाग वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जुट गई है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण में तेजी लाने के लिए टीका तुंहर द्वार कार्यक्रम (Tika Tuhar Door Program) के तहत चिरायु मोबाइल यूनिट (chiraayu mobile unit) की शुरुआत की गई. यह यूनिट रायपुर के तमाम वार्डों में जाकर लोगों को वैक्सीनेट करेगी. रायपुर जिले में 45+ लोगों के टीकाकरण का पहले डोज का टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. ज्यादातर निचली बस्तियों में वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में डर देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों को जागरूक कर वार्डों में शिविर के माध्यम से टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है.