रायपुर: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना पर लगातार सियासी हंगामा बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने इस घटना के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. कांग्रेस आज इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. उससे पहले सोमवार को NSUI ने इस घटना के खिलाफ मशाल रैली (NSUI torch rally in Raipu) निकालकर अपना विरोध जताया.
NSUI ने निकाली मशाल रैली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक मशाल रैली (NSUI torch rally in Raipu) निकाली गई यह मशाल रैली अंबेडकर चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक तक निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा की और मामले में कार्रवाई की मांग की है
क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. खबरों के मुताबिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) वाहनों द्वारा कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी में आग लगा दी.
खीरी के जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना में चार किसान और चार अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए.इस बीच, मृतक किसानों की पहचान बहराइच जिले के नानपारा निवासी दलजीत सिंह व गुरविंदर सिंह तथा पलिया-खीरी के लवप्रीत सिंह और नछत्तर सिंह के रूप में हुई है। दो एसयूवी चालकों समेत चार अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है.प्रदर्शनकारी किसान, मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे, जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव है.
प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से कुचले जाने की घटना से नाराज लोगों ने दो वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने कथित तौर पर कुछ यात्रियों की भी पिटाई की.किसानों का आरोप है कि एक वाहन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा सवार था, हालांकि मिश्रा ने आरोप को खारिज कर दिया है.इस घटना को लेकर विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और घटना के लिए भाजपा और गृह राज्य मंत्री के पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है. गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है