रायपुर: राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में एक सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया, जहां विशेष अतिथि के रूप में IIMC (भारतीय जनसंचार संस्थान) के महानिदेशक संजय द्विवेदी को इनवाइट किया गया. जिसको लेकर NSUI ने विश्वविद्यालय पर RSS की गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
विश्वविद्यालय प्रांगण में एनएसयूआई के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, और कुलपति से मिलने की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि जब तक वे कुलपति से नहीं मिलेंगे तब तक वहां से नहीं हिलेंगे. NSUI ने आरोप लगाया कि विश्विद्यालय में RSS की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस वजह से एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया जा रहा है और जब तक कुलपति उन से नहीं मिलते वे विश्वविद्यालय में ही बैठे रहेंगे.
पढ़ें: रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत
'कुलपति नहीं सुनते छात्रों की समस्या'
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने बताया कि विश्वविद्यालय में जबसे नए कुलपति की नियुक्ति हुई है तब से लगातार विश्वविद्यालय में आरएसएस की गतिविधियां होती रहती है. कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा को आरएसएस का प्रचारक बताया. इसके साथ ही ये भी आरोप लगाया कि कुलपति छात्रों से मिलते नहीं हैं, ना ही उनकी समस्याएं सनते है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्मचारी भी परेशान है, छात्र भी परेशान है. इसी वजह से विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया जा रहा है.