रायपुर: नोटबंदी के तीन साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने काला दिवस मनाया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर नोटबंदी के फैसले पर अपना विरोध जताया.
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा पिछले 3 वर्ष में नोटबंदी की वजह से हजारों लाखों लोगों की नौकरी चली गई. देश में कई छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए. जिस कारम आज भारत की अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर है. पूरे देश में मंदी का माहौल देखा जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि नोटबंदी से देश को हर तरफ से नुकसान हुआ है.