रायपुर: समय पर टीका लगाओ, कोरोना विजयश्री का तिलक लगाओ, तलवार में धार है, टीकाकरण ही हथियार है, जीना है तो टीका अनिवार्य. ऐसे ही कई नारों के ग्राम पोंड में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. नवापारा के सेठ फूलचंद महाविद्यालय के तत्वाधान में हायर सेकेण्डरी स्कूल पोड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया.
NSS के स्वयंसेवकों सहित मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने मास्क वितरण करते हुए घर-घर जाकर सभी वर्ग के लोगों को मास्क लगाना, दो गज की दूरी, सही समय पर टीकाकरण, सामाजिक दूरी कायम रखना, भीड़-भाड़ स्थानों से बचने की समझाइश दी.
कोरोना से अभी आगे भी लड़नी है लड़ाई
सरपंच ओमप्रकाश साहू ने बताया कि सभी वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. ग्रामीणों से निवेदन है कि इसे हल्के में न लेकर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन लगने पर ही हम सुरक्षित रह पाएंगे. कार्यक्रम संयोजक डाॅ. आरके रजक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विगत माह हमने मौत का दर्दनाक तांडव देखा है. कितने बेघर, बेसहारा और कितनों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है. अभी आगे भी लड़ाई लड़नी है. समाज, बुद्धिजीवी वर्ग, युवा पीढ़ी निडर व निर्भय होकर कोरोना की इस लड़ाई में सामने आकर टीकाकरण लगवाएं. कोरोना के बचाव से लेकर इलाज तक सावधानी बरतें.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी'
योग का महत्व भी ग्रामीणों को बताया
इस दौरान NSS के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि 20 मिनट योग साधना से भी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना से मुकाबला कर सकते हैं. शहर से ज्यादा गांव में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. किसी भी तरह के अपवाह या रूढ़ीवादी विचारों में न आकर सही समय पर वैक्सीन लगाकर अपना कवच-कुंडल पहनें. आने वाली तीसरी लहर के लिए कमर कस लें.