ETV Bharat / state

राजधानी के कई वार्डों में सालों से नहीं है स्ट्रीट लाइट - रायपुर के वार्डों का हाल

राजधानी रायपुर के 10 प्रतिशत वार्ड और गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. खास बात ये है कि गलियों में बिजली के पोल तो लगे हैं लेकिन उनमें लाइट नहीं लगी है. कई सालों से लगभग यहीं स्थिति बनी हुई है. वार्ड के लोगों ने कई बार निगम से स्ट्रीट के बिजली पोल में लाइट्स लगाने की मांग की लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

No street lights in many wards of Raipur Municipal Corporation
रायपुर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरे में रह रहे लोग
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:49 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर अब धीरे-धीरे महानगर का रूप लेता जा रहा है यहां पर कई नई कॉलोनी और बस्ती विकसित हो रही है. लेकिन जिस तरह की सुविधाएं यहां होनी चाहिए, वैसी सुविधाओं से वार्डवासी वंचित है. नगर निगम रायपुर में 70 वार्ड हैं और इन 70 वार्डो के 10 प्रतिशत इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. आज भी राजधानी के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम रायपुर में 54 हजार 298 खंभे है. जिसमें 10 प्रतिशत जगह पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है. कुछ वार्डो का जायजा ETV भारत की टीम ने लिया. स्ट्रीट लाइट को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश देखने को मिला.

यहां बिजली पोल तो है लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं

अंधेरे में आवागमन करने को मजबूर हैं वार्ड वासी

राजधानी के कई ऐसे वार्ड है जहां स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोगों को शाम होने के बाद अंधेरे में ही आना-जाना पड़ता है. वार्डवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम और वार्ड पार्षद से की गई. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोग शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर घूमने फिरने भी नहीं निकल पाते. खासकर बारिश के दिनों में कई तरह की दिक्कतों का सामना वार्डवासियों को करना पड़ता है.

no-street-lights-in-many-wards-of-raipur-municipal-corporation
बिनी लाइट के बिजली पोल

वार्ड पार्षदों के अपने दावे और तर्क

रायपुर नगर निगम के भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के पार्षद उत्तम साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 67 में 1 हजार 145 बिजली पोल है. जिसमें से 825 पोल में स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. वार्ड के 320 बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेजा गया. जिसमें से 92 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुमति मिल चुकी है. माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद वीरेंद्र देवांगन का कहना है कि इस वार्ड में लगभग 2 हजार पोल है. जिसमें से 300 पोल में स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है. इसके लिए नगर निगम को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. दोनों ही पार्षदों ने माना कि स्ट्रीट लाइट नहीं होने से वार्डवासियों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है. वार्डवासियों की बातें भी सुननी पड़ती है. लोगों के जन आक्रोश का भी सामना उन्हें करना पड़ता है.

no-street-lights-in-many-wards-of-raipur-municipal-corporation
स्ट्रीट लाइट नहीं होने से आने जाने में परेशानी

नगरीय निकाय चुनाव 2021 : कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की लिस्ट

स्ट्रीट लाइट को लेकर निगम के दावे

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू का कहना है कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 54 हजार 298 खंभे हैं. जिसमें से 51 हजार 240 खंभे बिजली विभाग के हैं. 3050 ट्यूबलर खंभे नगर निगम की तरफ से लगाए गए हैं. नगर निगम का दावा है कि 90 प्रतिशत जगह पर स्ट्रीट लाइट संचालित हो रही है सिर्फ 10 प्रतिशत जगहों पर स्ट्रीट लाइटों का संचालन नहीं हो रहा है.

कई सालों से अंधेरे का सामना कर रहे वार्डवासी

नगर निगम के वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी वार्ड पार्षद की होती है. लेकिन नगर निगम और वार्ड पार्षद के अपने तर्क हैं. नगर निगम और वार्ड पार्षद के तर्क का खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं. बीते कई सालों से स्ट्रीट लाइट नहीं होने से वार्डवासी सड़कों पर अंधेरे में चलने को मजबूर है.

रायपुर: राजधानी रायपुर अब धीरे-धीरे महानगर का रूप लेता जा रहा है यहां पर कई नई कॉलोनी और बस्ती विकसित हो रही है. लेकिन जिस तरह की सुविधाएं यहां होनी चाहिए, वैसी सुविधाओं से वार्डवासी वंचित है. नगर निगम रायपुर में 70 वार्ड हैं और इन 70 वार्डो के 10 प्रतिशत इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. आज भी राजधानी के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम रायपुर में 54 हजार 298 खंभे है. जिसमें 10 प्रतिशत जगह पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है. कुछ वार्डो का जायजा ETV भारत की टीम ने लिया. स्ट्रीट लाइट को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश देखने को मिला.

यहां बिजली पोल तो है लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं

अंधेरे में आवागमन करने को मजबूर हैं वार्ड वासी

राजधानी के कई ऐसे वार्ड है जहां स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोगों को शाम होने के बाद अंधेरे में ही आना-जाना पड़ता है. वार्डवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम और वार्ड पार्षद से की गई. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोग शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर घूमने फिरने भी नहीं निकल पाते. खासकर बारिश के दिनों में कई तरह की दिक्कतों का सामना वार्डवासियों को करना पड़ता है.

no-street-lights-in-many-wards-of-raipur-municipal-corporation
बिनी लाइट के बिजली पोल

वार्ड पार्षदों के अपने दावे और तर्क

रायपुर नगर निगम के भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के पार्षद उत्तम साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 67 में 1 हजार 145 बिजली पोल है. जिसमें से 825 पोल में स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. वार्ड के 320 बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेजा गया. जिसमें से 92 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुमति मिल चुकी है. माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद वीरेंद्र देवांगन का कहना है कि इस वार्ड में लगभग 2 हजार पोल है. जिसमें से 300 पोल में स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है. इसके लिए नगर निगम को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. दोनों ही पार्षदों ने माना कि स्ट्रीट लाइट नहीं होने से वार्डवासियों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है. वार्डवासियों की बातें भी सुननी पड़ती है. लोगों के जन आक्रोश का भी सामना उन्हें करना पड़ता है.

no-street-lights-in-many-wards-of-raipur-municipal-corporation
स्ट्रीट लाइट नहीं होने से आने जाने में परेशानी

नगरीय निकाय चुनाव 2021 : कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की लिस्ट

स्ट्रीट लाइट को लेकर निगम के दावे

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू का कहना है कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 54 हजार 298 खंभे हैं. जिसमें से 51 हजार 240 खंभे बिजली विभाग के हैं. 3050 ट्यूबलर खंभे नगर निगम की तरफ से लगाए गए हैं. नगर निगम का दावा है कि 90 प्रतिशत जगह पर स्ट्रीट लाइट संचालित हो रही है सिर्फ 10 प्रतिशत जगहों पर स्ट्रीट लाइटों का संचालन नहीं हो रहा है.

कई सालों से अंधेरे का सामना कर रहे वार्डवासी

नगर निगम के वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी वार्ड पार्षद की होती है. लेकिन नगर निगम और वार्ड पार्षद के अपने तर्क हैं. नगर निगम और वार्ड पार्षद के तर्क का खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं. बीते कई सालों से स्ट्रीट लाइट नहीं होने से वार्डवासी सड़कों पर अंधेरे में चलने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.