रायपुर: देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया. छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का असर दिखा. प्रदेश कांग्रेस के अलावा शहर के तमाम संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी. राजधानी रायपुर में जरूरी सेवाओं को छोड़कर दूसरी सभी दुकानें और व्यवसाय पूरी तरह से बंद दिखे. वहीं रायपुर शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला. सुबह से ही बाजार सामान्य दिनों की तरह समय पर खुले और सब्जी दुकानों में लोगों ने खरीदारी की.
सब्जी बेचने वालों ने बताया कि सब्जी बाजार सुबह से ही खुल गए हैं. उन्होंने बताया कि सब्जियां जल्द ही खराब हो जाती है. इसलिए बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली रखीं हैं. लेकिन जिस तरह से सब्जी की बिक्री रोजाना हुआ करती थी वैसी नहीं हो पाई है.
पढ़ें: LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारत बंद का असर, CM ने कहा- 'देश किसानों के साथ', यहां देखिए अपडेट
रोजाना की तरह नहीं हुई बिक्री
सब्जी विक्रेता प्रीतम ने बताया कि सुबह 4 बजे से बाजार खुल गए. लेकिन व्यवसाय रोजाना की तरह नहीं हो पाया. रोजाना जिस तरह से ग्रहकी होती थी वो आज नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि जो सब्जियां बाहर जाया करती थी वह भी नहीं पहुंची है.
पढ़ें: रायपुर में भारत बंद का असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बंद कराई दुकानें
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने किया भारत बंद
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है. बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा साबित हुई हैं. भारत बंद को छत्तीसगढ़ में पूरा समर्थन मिल रहा है. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 6.30 बजे सड़क पर उतरे. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की.