रायपुर: राजधानी रायपुर में भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक के बाद, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन मीडिया से मुखातिब हुए. नितिन नवीन ने कहा कि "इस देश में आदर्श राज करने की जो प्रक्रिया रही है, वह राम राज्य है. राम राज्य में अंतिम व्यक्ति तक विकास, सुशासन का प्रतीक, हर व्यक्ति के लिए न्याय सब मौजूद था. भूपेश बघेल के मॉडल में, मैं यह कह सकता हूं कि, "रावण का राज्य भी इतना बुरा नहीं होगा, जो अपनी ही जनता के साथ इतना बुरा किया होगा. रावण तो कम से कम जनता के साथ रहम करता था, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भी रहम भी नहीं किया."
"केवल योजना बनाने से कुछ नहीं होता": राज्य की योजनाओं पर केंद्र सरकार की तारीफ को लेकर, सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया था. सीएम बघेल के इस बयान पर पलटवार करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि "आखिरकार सीएम बताए कि किन योजनाओं की तारीफ की है? आज मिट्टी के भाव में खाद बेचने का काम कर रहें हैं. किस प्रकार से गौठान में केवल फोटो लगा कर रखा है और कहीं गाय नजर नहीं आ रही है. जनता के लिए केवल योजना बनाने से कुछ नहीं होता, योजना का इंप्लीमेंटेशन करना भी होता है."
"भूपेश बघेल औंधे मुंह गिरेंगे": भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या किया है? जनता से पूरी तरह से छलावा. भूपेश बघेल अपना बजट लेकर आये, लेकिन उसमें भी केंद्र की योजना का पैसा मांग रहे हैं. तो कहीं ना कहीं झुटेश का जो फार्मूला है, वह जनता के बीच में आ गया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में हितग्राही निकल कर सामने आए. तो अभी सरकार की उल्टी गिनती शुरू है और आप देखेंगे कि समय आ जाएगा और भूपेश बघेल औंधे मुंह गिरेंगे."
यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ की सत्ता में गलती से भी नहीं आएगी बीजेपी, छत्तीसगढ़ रामराज की तरफ बढ़ रहा: सीएम भूपेश बघेल
सिंहदेव को लेकर सीएम पर कसा तंज: मुख्यमंत्री के बयान "भाजपा के कार्यकर्ता ही भाजपा को आने नहीं देंगे" पर भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन ने पलटवार कर कहा "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहले अपने ही मंत्री टीएस सिंहदेव का जवाब देना चाहिए. उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि, उनके विधायक सरकारी अधिकारी को थप्पड़ चला रहे हैं. उनके विधायक किस प्रकार से डीएमएफ के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं, इसका जवाब देना चाहिए."
"छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की तैयारी": नितिन नवीन ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहले अपने घर और अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, हमारा घर पूरी तरह से मजबूत है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि, जब विधानसभा घेराव करने निकले, तब आप की पुलिस पीछे हट गई, हम कहीं पीछे नहीं हटे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप अपनी उल्टी गिनती देखिए, आपके कितने विधायक आपके साथ हैं? आपके प्रदेश अध्यक्ष आपको बेनकाब करने में लगे हुए थे, जिसे हटाने के लिए आप दिल्ली तक कूच कर रहे हैं. आप हमें क्या सीख दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कमल निशान को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की तैयारी हो चुकी है."
भूपेश सरकार का झूठ का पर्दाफाश हो रहा: नितिन नवीन ने बताया कि "पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में हर फ्रंट पर भूपेश सरकार के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है. जितने 36 वादों के साथ ये आए थे. आज झुठेश मुख्यमंत्री के रूप में आए हैं. इस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने और छलने का काम किया है. अभी भी उनके झूठे वादे खत्म नहीं हुए हैं. इसलिए अब हमने भाजपा के जो अलग-अलग विंग है, उन मोर्चाओं के जरिये इनसे संबंधित मुद्दों को उठाने की योजना बनाई है."
15 दिनों में शुरू होंगे कार्यक्रम: नितिन नवीन ने बताया कि "सभी मोर्चों के लिए कार्यक्रम 15 दिन में शुरू हो जाएंगे. अभी हमारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा चल रहा है. पखवाड़े के 15 दिन बाद यह सारे कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. हमारा पूरा प्रयास है कि झूठेश सरकार का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जाए. हर कोने से हमारा मोर्चा सरकार को घेरेगा. अगले 1 महीने हम सरकार को चारों फ्रंट पर घेरेंगे."