रायपुर: कोरोना में हर ओर निराशा और हताशा के बीच रायपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute of Technology Raipur) से एक अच्छी खबर सामने आई है. रायपुर NIT में पढ़ रहे 851 में से 593 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. कोरोना काल में जहां हर ओर आर्थिक मंदी का दौर है, यहां के छात्रों को 62 लाख रुपये तक का पैकेज मिला है. प्लेसमेंट का सिलसिला अब भी जारी है.
62 लाख रुपये तक का मिला पैकेज
NIT रायपुर के मुताबिक इस साल 86 से ज्यादा कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए संपर्क किया है. इसमें अलग-अलग सेक्टर की कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं. इस साल सबसे ज्यादा 62 लाख रुपये का सालाना पैकेज पर एक स्टूडेंट को सिंगापुर की एक कंपनी ने सलेक्ट किया है. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा पैकेट 43.5 लाख रुपए का है. ये दोनों पैकेज 2 लड़कियों को मिला है.
माइनिंग इंजीनियरिंग में 10 लाख का पैकेज
भिलाई के रहने वाले प्रवीर पांडेय ने NIT रायपुर से B.tech (Bachelor of Technology) माइनिंग इंजीनियरिंग से डिग्री कंप्लीट की है. इस साल उनका प्लेसमेंट टाटा स्टील कंपनी में हुआ है. प्रवीर पांडेय को 10.25 लाख रुपए का सलाना पैकेज मिला है.
'शुरुआत में हुई थोड़ी परेशानी'
मुंबई के रहने वाले यश प्रधान ने इस साल एनआईटी रायपुर से B.tech मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. यश प्रधान का Larsen & Toubro कंपनी में प्लेसमेंट हुआ. यश प्रधान ने बताया, इस साल लॉकडाउन के कारण शुरुआती महीनों में थोड़ी दिक्कतें जरूर आई, लेकिन समय के साथ-साथ कंपनियां आने लगी और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने यहां के स्टूडेंट को अपनी कंपनियों में हायर किया है.
IIT पटना ने बनाया प्लेसमेंट रिकॉर्ड, छात्र को मिला 52 लाख का पैकेज
'कोरोना काल में मिला बेहतर प्लेसमेंट'
भिलाई की रहने वाली आर्यका शांडिल्य ने एनआईटी से बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. आर्यका ने बताया कि इस कोविड काल में उन्हें लगा नहीं था कि उन्हें इतनी अपॉर्चुनिटी मिलेगी और इतनी सारी कंपनियां आएंगी. इस परिस्थिति में भी बहुत सारी कंपनियां यहां आई. आर्यका शांडिल्य का CEAT लिमिटेड में प्लेसमेंट हुआ है.
'कोरोना काल में प्लेसमेंट अच्छी खबर'
धमतरी की रहने वाली रोमा वरदियानी ने एनआईटी से अपना ग्रेजुएशन इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में कंप्लीट किया है. रोमा ने बताया कि प्लेसमेंट का दौरान उनके पास ऑन कैंपस और ऑफ कैंपस दोनों ऑप्शन थे. इस साल कोरोना के बावजूद प्लेसमेंट में इजाफा हुआ है. एवरेज प्लेसमेंट भी बढ़ा है. उनका प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में हुआ है.
86 कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
एनआईटी रायपुर के करियर डेवलपमेंट सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर समीर बाजपेयी बताते हैं, पिछले साल जब कोरोना संक्रमण की लहर आई उस वक्त कई चीजें चुनौतीपूर्ण थी. हालांकि टेक्नोलॉजी का काम कभी रुकता नहीं है और लगातार टेक्नोलॉजी बढ़ते जा रही है. टैलेंटेड लोगों की जरूरत हर कंपनी को है. ऐसे में कंपनी और संस्थान ने मिलकर ऑनलाइन प्लेसमेंट आयोजित किया. पिछले साल और इस साल भी प्लेसमेंट अच्छा रहा और 86 से ज्यादा कंपनियों में यहां के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ. अभी पांच कंपनियों का प्लेसमेंट चल रहा है.