रायपुर: छत्तीसगढ़ की नौ सीटों में से सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर और कोंटा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष चार खरसिया, कोरबा, कोटा और जैजैपुर सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हैं.
छत्तीसगढ़ के मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद भाजपा ने राज्य में 2003, 2008 और 2013 में लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीते. भाजपा ने 50, 50 और 49 सीटें हासिल कीं. 2018 में कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी की सीटें गिरकर 15 पर आ गईं. बीजेपी ने उन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान दिया है, जहां वह कभी नहीं जीती है. भाजपा सांसद और पार्टी की चुनाव अभियान समिति के संयोजक संतोष पांडे ने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ प्रचार कर रहे हैं और उन्हें लोगों से भारी समर्थन मिल रहा है.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर क्षेत्र के एक प्रभावशाली कांग्रेस आदिवासी नेता और पांच बार के विधायक हैं. वह नक्सल प्रभावित कोंटा सीट पर 1998 से अजेय हैं. भाजपा ने नए चेहरे सोयम मुक्का को मैदान में उतारा है, जो सलवा जुडूम के पूर्व कार्यकर्ता हैं, जिसे 2011 में भंग कर दिया गया था.
इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस, बीजेपी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. 2018 के विधानसभा चुनावों में लखमा को 31,933 वोट मिले, जबकि भाजपा के धनीराम बारसे को 25,224 वोट और सीपीआई के मनीष कुंजाम को 24,549 वोट मिले.
सरगुजा संभाग से कांग्रेस के एक और प्रभावशाली आदिवासी नेता और भूपेश बघेल सरकार में मंत्री अमरजीत भगत राज्य गठन के बाद से ही सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से जीतते रहे हैं. भाजपा ने हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए राम कुमार टोप्पो (33) को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.
राम कुमार टोप्पो ने कहा कि ''सीतापुर के लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया और वह भगत को चुनौती के रूप में नहीं देखते हैं. मैंने कभी राजनेता बनने की कल्पना नहीं की थी. मुझे सीतापुर के लोगों से लगभग 15,000 पत्र मिले, जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मेरी मदद मांगी और मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहा. इनमें से एक पत्र यौन शोषण की शिकार एक महिला ने खून से लिखा था.'' उन्होंने कहा, मैं उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सका.
पूर्व सीआरपीएफ कर्मी ने कहा कि वह कांग्रेस उम्मीदवार को चुनौती के रूप में नहीं देखते हैं क्योंकि सीतापुर के लोग ही अमरजीत भगत के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस सरकार में एक और मंत्री, उमेश पटेल, खरसिया सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. न केवल राज्य के गठन के बाद से बल्कि 1977 में मध्य प्रदेश के हिस्से के रूप में अस्तित्व में आने के बाद से यह निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है.
2013 में बस्तर में झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए तत्कालीन राज्य कांग्रेस प्रमुख उमेश पटेल के पिता नंद कुमार पटेल इस सीट से पांच बार चुने गए थे. खरसिया से बीजेपी ने नए चेहरे महेश साहू को मैदान में उतारा है.
मरवाही और कोटा सीटें भी कांग्रेस का गढ़ रही हैं. इससे पहले 2018 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने दोनों सीटें जीती थीं. 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद कांग्रेस सरकार के पहले मुख्यमंत्री बने जोगी ने 2001 में मरवाही से उपचुनाव जीता. बाद में उन्होंने 2003 और 2008 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यह सीट जीती.
2013 में, उनके बेटे अमित जोगी ने मरवाही से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा और 2018 में, अजीत जोगी अपने नवगठित संगठन जेसीसी (जे) के टिकट पर यहां से मैदान में उतरे और जीत हासिल की. हालांकि, 2020 में अजीत जोगी की मृत्यु के कारण उपचुनाव हुआ और कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया.
अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने 2006 में कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मृत्यु के बाद कोटा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 के चुनावों में सीट जीती और 2018 में जेसीसी (जे) के उम्मीदवार के रूप में चौथी बार सीट जीती.
भाजपा ने कोटा और मरवाही सीटों से नए चेहरे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और प्रणव कुमार मरपच्ची को मैदान में उतारा है. राज्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष जूदेव, भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत सिंह जूदेव के बेटे हैं, जबकि मारपच्ची ने भारतीय सेना में काम किया है. कांग्रेस ने मरवाही से अपने निवर्तमान विधायक केके ध्रुव और कोटा से छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है.
चार अन्य सीटें कोरबा, पाली-तानाखार, जैजैपुर और मोहला-मानपुर 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आईं. पाली-तानाखार सीट पर एक दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है, जहां भाजपा ने राम दयाल उइके को मैदान में उतारा है, जो 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में लौट आए थे.
उइके, जो 1998 में मारवाही सीट से भाजपा विधायक के रूप में चुने गए थे, कांग्रेस में शामिल हो गए और अजीत जोगी के छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद विधानसभा में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपनी सीट खाली कर दी.
कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उइके ने 2003 में तानाखार (जो परिसीमन के बाद पाली-तानाखार बन गया) और उसके बाद 2008 और 2013 में पाली-तानाखार से जीत हासिल की. वह 2018 में भाजपा में लौट आए और पाली-तानाखार से चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए. उइके को भाजपा ने यहां से फिर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक मोहित राम का टिकट काट दिया है और उनकी जगह महिला उम्मीदवार दुलेश्वरी सिदार को मैदान में उतारा है.
बघेल सरकार के एक अन्य मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा निर्वाचन क्षेत्र में 2008 से अजेय हैं. भाजपा ने कोरबा से कांग्रेस के अग्रवाल के खिलाफ अपने पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन को मैदान में उतारा है.
जैजैपुर (जांजगीर-चांपा) सीट वर्तमान में दो बार के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक केशव चंद्रा के पास है. कांग्रेस ने अपने जिला युवा कांग्रेस प्रमुख बालेश्वर साहू और भाजपा ने अपने जिला इकाई प्रमुख कृष्णकांत चंद्रा को मैदान में उतारा है.
मोहला-मानपुर सीट पर कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक इंद्रशाह मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व विधायक संजीव शाह भाजपा की पसंद हैं.
राज्य गठन के बाद 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई तीन सीटों रायपुर शहर दक्षिण, वैशाली नगर और बेलतरा पर भाजपा की तरह कांग्रेस को भी अब तक जीत हासिल नहीं हुई है.
रायपुर शहर दक्षिण एक शहरी निर्वाचन क्षेत्र है, जिस पर भाजपा के प्रभावशाली नेता और सात बार विधायक रहे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कब्जा है. कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक और रायपुर स्थित लोकप्रिय दूधाधारी मठ के महंत महंत राम सुंदर दास को अग्रवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है.
वैशाली नगर सीट बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन के निधन के बाद खाली है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नए चेहरे रिकेश सेन और मुकेश चंद्राकर को उतारा है.
बेलतरा में भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक रजनीश सिंह को टिकट नहीं दिया और नए चेहरे सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष विजय केसरवानी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार हैं.
राज्य कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि उनकी पार्टी इस बार भाजपा के कुछ तथाकथित गढ़ों में सफलतापूर्वक सेंध लगाएगी. शुक्ला ने कहा, विपक्षी दल पिछली बार जीती गई सीटों की संख्या हासिल करने के लिए भी संघर्ष करेगा.
कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की और आराम से सरकार बनाई. भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेसीसी (जे) को 5 और बसपा को 2 सीटें मिलीं. कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है. पार्टी नेताओं के मुताबिक कांग्रेस ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.