रायपुर: राजधानी के खमतराई थाना अंतर्गत धनलक्ष्मी नगर में निको कंपनी से रिजाइन कर चुके असिस्टेंट मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. आलोक सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.
दो दिन पहले दिया था इस्तीफा: घटना शुक्रवार दोपहर 12:30 से 1:00 बजे के बीच की है. धनलक्ष्मी नगर के रहने वाले 43 साल के आलोक सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आलोक सिंह ने 2 दिन पहले ही निको कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट से इस्तीफा दिया था. सूचना मिलने के बाद खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर शव का कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
पत्नी से मांगे थे जेवर: उरला सीएसपी अविनाश मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. परिवार, आसपास के लोगों और निको कंपनी में भी पूछताछ की जा रही है. मृतक की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि आलोक सिंह ने पत्नी से जेवर मांगे थे. जेवर किसलिए मांगे थे अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.