रायपुर: राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन नदी में नवजात का शव तैरते हुआ मिला है. नदी में तैरती लाश देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक भी लाश को देखकर स्तब्ध हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से नवजात की लाश को बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लगी
दुपट्टे में लिपटा मिला नवजात का शव
दरअसल, पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट का है, जहां एक नवजात का शव नदी में दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची और गोताखोरों की माध्यम से नवजात के शव को नदी से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि जिस वक्त नवजात के शव को बाहर निकाला गया उस दौरान उसकी लाश दुपट्टे में लिपटी हुई थी. नवजात की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ महादेव घाट में उमड़नी शुरू हो गई थी. जिसके चलते पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.
बता दें कि महादेव घाट ऐतिहासिक मंदिरों में से एक माना जाता है. इतना ही नहीं यहां लक्ष्मण झूला भी बनाया गया है. इसके साथ ही लक्ष्मण झूला पार करते ही एक भव्य और विशाल गार्डन भी बनाया गया है. जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में आज नवजात के शव मिलने से महादेव घाट में हड़कंप मच गया.