ETV Bharat / state

रायपुर: चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

चाकू की नोक पर एक शख्स से लूटपाट करने वाले 2 युवकों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे.

लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार
Robbery youth arrested
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:55 AM IST

रायपुर: महावीर नगर चौक के पास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चाकू से पीड़ित बजरंग साहू को घायल कर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और चाकू को भी जब्त किया है.

पीड़ित बजरंग साहू ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जुलाई की सुबह 5 बजे वो अपने फुफेरे भाई यशवंत साहू के साथ मोटरसाइकिल पर ग्राम संकरी पलारी खाद लेने के लिए निकला था. बाइक यशवंत चला रहा था और बजरंग पीछे बैठा था. गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए महावीर नगर चौक के पास वे पेट्रोल पंप जा रहे थे कि पार्क पैलेस के पास पीछे से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक ओव्हरटेक कर उनके मोटरसाइकिल के सामने आए.

भाई को छोड़कर भागा भाई

एक आरोपी बजरंग की शर्ट का काॅलर पकड़कर उसे बाइक से नीचे उतारा और उस पर चाकू अड़ा दिया. इस दौरान प्रार्थी का भाई यशवंत मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग निकला. जिसके बाद बजरंग के जेब से मोबाइल निकालकर दोनों बदमाश फरार हो गए.

Robbery youth arrested
लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार

आसपास के लोगों से की गई पूछताछ

शिकायत के बाद पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों के हुलिए के संबंध में बजरंग और उसके भाई के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों का पता लगाया.

आरोपियों से सामान किया गया जब्त

जांच के दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी इलियास खान और शाहनवाज खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया है.

5 युवकों को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि इन दिनों राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले कुछ बदमाशों ने थाना खमतराई क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्किंग करने पर विवाद करते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 5 युवकों गिरफ्तार किया था.

रायपुर: महावीर नगर चौक के पास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चाकू से पीड़ित बजरंग साहू को घायल कर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और चाकू को भी जब्त किया है.

पीड़ित बजरंग साहू ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जुलाई की सुबह 5 बजे वो अपने फुफेरे भाई यशवंत साहू के साथ मोटरसाइकिल पर ग्राम संकरी पलारी खाद लेने के लिए निकला था. बाइक यशवंत चला रहा था और बजरंग पीछे बैठा था. गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए महावीर नगर चौक के पास वे पेट्रोल पंप जा रहे थे कि पार्क पैलेस के पास पीछे से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक ओव्हरटेक कर उनके मोटरसाइकिल के सामने आए.

भाई को छोड़कर भागा भाई

एक आरोपी बजरंग की शर्ट का काॅलर पकड़कर उसे बाइक से नीचे उतारा और उस पर चाकू अड़ा दिया. इस दौरान प्रार्थी का भाई यशवंत मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग निकला. जिसके बाद बजरंग के जेब से मोबाइल निकालकर दोनों बदमाश फरार हो गए.

Robbery youth arrested
लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार

आसपास के लोगों से की गई पूछताछ

शिकायत के बाद पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों के हुलिए के संबंध में बजरंग और उसके भाई के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों का पता लगाया.

आरोपियों से सामान किया गया जब्त

जांच के दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी इलियास खान और शाहनवाज खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया है.

5 युवकों को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि इन दिनों राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले कुछ बदमाशों ने थाना खमतराई क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्किंग करने पर विवाद करते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 5 युवकों गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.