रायपुर: महावीर नगर चौक के पास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चाकू से पीड़ित बजरंग साहू को घायल कर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और चाकू को भी जब्त किया है.
पीड़ित बजरंग साहू ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जुलाई की सुबह 5 बजे वो अपने फुफेरे भाई यशवंत साहू के साथ मोटरसाइकिल पर ग्राम संकरी पलारी खाद लेने के लिए निकला था. बाइक यशवंत चला रहा था और बजरंग पीछे बैठा था. गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए महावीर नगर चौक के पास वे पेट्रोल पंप जा रहे थे कि पार्क पैलेस के पास पीछे से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक ओव्हरटेक कर उनके मोटरसाइकिल के सामने आए.
भाई को छोड़कर भागा भाई
एक आरोपी बजरंग की शर्ट का काॅलर पकड़कर उसे बाइक से नीचे उतारा और उस पर चाकू अड़ा दिया. इस दौरान प्रार्थी का भाई यशवंत मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग निकला. जिसके बाद बजरंग के जेब से मोबाइल निकालकर दोनों बदमाश फरार हो गए.
आसपास के लोगों से की गई पूछताछ
शिकायत के बाद पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों के हुलिए के संबंध में बजरंग और उसके भाई के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों का पता लगाया.
आरोपियों से सामान किया गया जब्त
जांच के दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी इलियास खान और शाहनवाज खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया है.
5 युवकों को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि इन दिनों राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले कुछ बदमाशों ने थाना खमतराई क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्किंग करने पर विवाद करते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 5 युवकों गिरफ्तार किया था.