रायपुर : इंडिगो एयरलाइंस 7 फरवरी से वाराणसी हैदराबाद रायपुर की नई उड़ान शुरू करेगा. जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग होना शुरू हो गई है. यह नई फ्लाइट सुबह 11:55 को उड़ान भरकर दोपहर 2:05 को हैदराबाद पहुंचेगी. इसके बाद हैदराबाद से 2:45 को उड़ान भरेगी और 3:55 को राजधानी रायपुर वापस आ जाएगी. जिसके बाद यह फ्लाइट रायपुर से शाम 4:35 को उड़ान भरकर 6:00 हैदराबाद दोबारा पहुंचेगी.
हैदराबाद से वाराणसी तक उड़ान : इसी कड़ी में हैदराबाद से शाम 6:45 को यह फ्लाइट उड़ान भरेगी और 8:45 को वाराणसी पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक रायपुर से उत्तर प्रदेश के लिए अभी तक में लखनऊ और प्रयागराज के लिए ही लोगों को फ्लाइट मिलती थी. लेकिन अब वाराणसी और हैदराबाद के लिए भी लोगों को रायपुर से फ्लाइट मिलेगी. यह नई फ्लाइट में एक समय में 180 यात्री सफर कर पाएंगे. यह एअरबस फ्लाइट है. इसके साथ ही इसका किराया भी अन्य फ्लाइट की तुलना में कम है.
गर्मियों में बढ़ेंगे यात्री : गौरतलब है कि गर्मियों में यात्रियों का आना-जाना बढ़ जाता है. हर कोई छुट्टियों में यात्रा करना पसंद करता है. इस वजह से समर सीजन में फ्लाइट बुकिंग बहुत ज्यादा होती है.जिसके कारण सीट मिलने में समस्या होती है. इस समस्या को देखते हुए एयरलाइंस ने फरवरी माह में फ्लाइट की नई उड़ान शुरू की है. हाल ही में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 19 जनवरी को एक और नई फ्लाइट शुरू की गई थी. यह फ्लाइट रायपुर से सुबह 9:05 को उड़ान भरकर 10:55 को मुंबई पहुंच रही है. वहीं मुंबई से यह फ्लाइट 11:35 को उड़ान भरकर 1:35 को रायपुर आ रही है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोसल के नाम से क्यों जाना जाता है
गौरतलब है कि साल 2018 में ग्राहक संतुष्टि के आधार पर पूरे देश में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को सुविधाओं के मामले में सबसे पहला स्थान दिया गया था. दूसरे स्थान पर उदयपुर और तीसरे स्थान पर देहरादून एयरपोर्ट रहा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कॉर्पोरेट प्लॉनिंग एंड मैनेजमेंट सर्विस ने यह रिपोर्ट जारी की थी. एयरपोर्ट परिसर की स्वच्छता से लेकर खानपान, एयर कंडीशनिंग, वाईफाई,लाउंज, सिक्योरिटी सिस्टम के आधार पर यह रिपोर्ट जारी हुई थी. जिसमें स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया था.