रायपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रायपुर स्टेशन पर जनशताब्दी स्पेशल के यात्रियों के लिए नए टिकट काउंटर की सुविधा दी जा रही है. रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट बुकिंग ऑफिस के काउंटर नंबर 2 पर भी टिकट बनवाने की सुविधा शुरू कर दी गई है. 21 अक्टूबर से जनशताब्दी स्पेशल के यात्री आरक्षण केंद्र के अतिरिक्त वोटिंग ऑफिस के 2 नंबर काउंटर से अब टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
![Raipur Railway Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-raipur-railway-img-7208443_22102020100211_2210f_00349_244.jpg)
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सिर्फ 25 फीसदी बसों का संचालन, यात्री नहीं मिलने से परेशान बसकर्मी
इस सुविधा के हो जाने से अब जनशताब्दी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले भी रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक करा सकेंगे. ट्रेन के परिचालन से 4 घंटे पहले टिकट रिजर्वेशन चार्ट निकला जाता है. इसके आधे घंटे बाद खाली रह गई ट्रेन की सीटों की बुकिंग के लिए दूसरा टिकट रिजर्वेशन चार्ट निकाला जाता है. इस बीच यात्रियों को संबंधित ट्रेनों में करंट टिकट रिजर्वेशन का अवसर दिया जाता है.
दो पाली में कर सकेंगे टिकट बुकिंग
करंट रिजर्वेशन काउंटर से यात्री रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक और गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल के लिए दोपहर 2 से शाम 5.30 तक 2 पाली में टिकट बनवा सकेंगे. अतिरिक्त काउंटर की शुरुआत के पहले दिन जनशताब्दी से यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षण केंद्रों में टिकट बुकिंग के लिए भीड़भाड़ से बड़ी राहत मिली है.