रायपुर: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. खास बात ये है कि पूर्व अध्यक्ष भूपेश बघेल की अध्यक्षता वाली कमेटी में उनके करीबी गिरीश देवांगन को उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें प्रभारी महामंत्री से हटाकर उपाध्यक्ष का पद दिया गया है.
मरकाम के करीबी रवि घोष को प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही 10 उपाध्यक्ष 22 महामंत्रियों का किया ऐलान गया है. कन्हैया अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनाया गया है. कोषाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर रामगोपाल अग्रवाल की नियुक्ति की गई है.
रायपुर शहर में जिला अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर गिरीश दुबे की नियुक्ति हुई है.