रायपुर: कोटा गुढ़ियारी स्थित निजी हॉस्पिटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल प्रबंधन ने एक कोरोना मरीज की लाश तय गाइडलाइन के मुताबिक न देकर बिना पीपीई किट के ही नगर निगम के कर्मचारियों को सौंप दी. नगर निगम के कर्मचारी जब लाश का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे, तो वहां उन्होंने देखा कि मृतक की बॉडी को सही तरीके से रैप नहीं किया गया है. वहां करीब 1 घंटे तक मचे बवाल के बाद पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई. इसके बाद फिर से लाश को अस्पताल लाया गया.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में मिले सबसे ज्यादा 576 मरीज, कुल मौत 142
रविवार को 576 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. राजधानी रायपुर कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. लगभग 90 फीसदी एरिया कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो चुका है. बावजूद इसके लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ में रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 576 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 621 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 5 हजार 244 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है.