रायपुर : एनआईटी में नया भारत उत्सव का आयोजन किया गया. केंद्र में मोदी सरकार अपने 9 साल पूरे कर चुकी है. जिसके लिए पूरे देश में बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही है. जिसमें मोदी सरकार के फैसलों और उनसे पड़ने वाले प्रभाव को बताया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर में नया भारत उत्सव का आयोजन किया गया.NIT रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
मोदी सरकार की योजनाओं को रंगोली के जरिए दिखाया गया : इस कार्यक्रम में बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं को थ्री डी रंगोली के माध्यम से सामने लाया गया. वहीं युवा संवाद में युवाओं के विचार जनप्रतिनिधियों ने सुने. कार्यक्रम में धान और फूलों से काफी आकर्षक रंगोलियां बनाई गईं थीं. वहीं नया भारत उत्सव रंगोली के जरिए जमीन पर उतारा गया था. इस उत्सव की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार से की गई. इस दौरान लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
"असंतुष्ट और असंतुष्ट हो रहे हैं. कोई भी संतुष्ट नहीं हो रहा है क्योंकि अहंकारी सरकार है .और इसका परिणाम है कि संगठन अलग-थलग हो गया. सरकार जो है अपने घमंड और आतंक के कारण चाहती है कि सब कोई उनके अधीन आ जाएं. स्वाभिमानी कांग्रेसी उनके अधीन आने को तैयार नहीं है. यह देखने को मिल रहा है." सुनील सोनी, सांसद
कब से चल रहा है उत्सव : आपको बता दें कि नया भारत उत्सव में 3डी रंगोली के अलावा युवा संवाद के जरिए बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल को साझा किया गया. वहीं प्रदर्शनी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के सामने लाया गया. 30 मई से बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान के तहत नया भारत उत्सव को मना रही है.ये कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत पूरे देश में 500 से भी अधिक सभाएं 600 से अधिक प्रेस वार्ता आयोजित कराई जा रही है. वहीं आम जनता से सीधे तौर पर संवाद भी किया जाएगा.