ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की तैयारी - नक्सली गतिविधियों से जुड़ी खबर

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों को 'शहीद कॉमरेड' बताते हुए शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी नक्सलियों ने कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के गांवों में बैनर पोस्टर लगाकर दी है. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है.

Naxalites put up banner posters
नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 3:18 PM IST

कांकेर: जिले में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर दी है. अंतागढ़ विकासखंड के सिकसोड थानाक्षेत्र अंतर्गत सुरेवाही- मटियाखार मुख्य मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. बैनर में मारे गए नक्सलियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की बात कही गई है. इसके अलावा बैनर में मारे गए नक्सलियों को शहीद बताया है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

नक्सली, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में ढेर हुए नक्सलियों को 'शहीद कॉमरेड' बताते हैं. उनकी याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया जाता है.

ग्रामीण इलाकों में अलर्ट

शहीदी सप्ताह के दौरान ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

जानिए कौन है लाखों का इनामी नक्सली रामचंद्र रेड्डी, जिसे मिली दंडकारण्य जोनल कमेटी सचिव की कमान

नक्सली गतिविधियां बढ़ने की आशंका

बीते दिनों ही नक्सलियों ने 2 सालों से खाली पड़े दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के नए सचिव के तौर पर रामचंद्र रेड्डी (Ramachandra Reddy) को नियुक्त किया था. रामचंद्र रेड्डी नक्सलियों के पुराने कैडर्स में से एक है. अलग-अलग राज्य सरकारों ने रेड्डी पर 30 लाख से ज्यादा रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. जिससे अब बस्तर में नक्सल गतिविधियां तेज होने की आशंका (Naxal activities feared to intensify in Bastar) जताई जा रही है.

कांकेर: जिले में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर दी है. अंतागढ़ विकासखंड के सिकसोड थानाक्षेत्र अंतर्गत सुरेवाही- मटियाखार मुख्य मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. बैनर में मारे गए नक्सलियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की बात कही गई है. इसके अलावा बैनर में मारे गए नक्सलियों को शहीद बताया है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

नक्सली, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में ढेर हुए नक्सलियों को 'शहीद कॉमरेड' बताते हैं. उनकी याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया जाता है.

ग्रामीण इलाकों में अलर्ट

शहीदी सप्ताह के दौरान ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

जानिए कौन है लाखों का इनामी नक्सली रामचंद्र रेड्डी, जिसे मिली दंडकारण्य जोनल कमेटी सचिव की कमान

नक्सली गतिविधियां बढ़ने की आशंका

बीते दिनों ही नक्सलियों ने 2 सालों से खाली पड़े दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के नए सचिव के तौर पर रामचंद्र रेड्डी (Ramachandra Reddy) को नियुक्त किया था. रामचंद्र रेड्डी नक्सलियों के पुराने कैडर्स में से एक है. अलग-अलग राज्य सरकारों ने रेड्डी पर 30 लाख से ज्यादा रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. जिससे अब बस्तर में नक्सल गतिविधियां तेज होने की आशंका (Naxal activities feared to intensify in Bastar) जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.