ETV Bharat / state

नारायणपुर में एक इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई हमलों में रहा है शामिल - दसरू कोर्रम

naxalite arrested in narayanpur नारायणपुर में एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. वो 23 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय था. Reward Naxalite arrested in Narayanpur

Reward Naxalite arrested in Narayanpur
नारायणपुर में एक इनामी नक्सली गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 10:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार नक्सलियों पर नकेल कसी जा रही है. इस बीच शुक्रवार को नारायणपुर में एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम दसरू कोर्रम बताया जा रहा है. उसकी उम्र 50 के आसपास है. वो पिछले 23 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है. दसरू कोर्रम को जिला रिजर्व गार्ड और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.

नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार: दरअसल, शुक्रवार को नारायणपुर पुलिस ने 50 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. नक्सली का नाम दसरू कोर्रम है. वो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'आमदल क्षेत्र समिति' के तहत 'जनताना सरकार' का अध्यक्ष था. वह पिछले 23 सालों से नारायणपुर और दंतेवाड़ा में सक्रिय था. कई हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, आगजनी, गोलीबारी और आईईडी विस्फोट सहित कुल 16 नक्सली हिंसा में वो शामिल रह चुका है. उसके ऊपर 10000 रुपये का इनाम रखा गया था.

सुकमा में दो नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी: बता दें कि 13 दिसंबर को दो नक्सलियों को पुलिस ने विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था.दोनों को सुकमा पुलिस ने बुधवार को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो विस्फोटक को पहुंचाने का काम करते थे. जवानों ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम हेमला जोगा और सोढ़ी दुला था. ये दोनों डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर पेदाबोड़केल क्षेत्र में सक्रिय थे. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी.

सोर्स: पीटीआई

दंतेवाड़ा में एक साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली सफलता ?
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ दो नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन से पहले बैकफुट पर नक्सली, यहां एक साथ 20 नक्सलियों का सरेंडर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार नक्सलियों पर नकेल कसी जा रही है. इस बीच शुक्रवार को नारायणपुर में एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम दसरू कोर्रम बताया जा रहा है. उसकी उम्र 50 के आसपास है. वो पिछले 23 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है. दसरू कोर्रम को जिला रिजर्व गार्ड और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.

नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार: दरअसल, शुक्रवार को नारायणपुर पुलिस ने 50 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. नक्सली का नाम दसरू कोर्रम है. वो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'आमदल क्षेत्र समिति' के तहत 'जनताना सरकार' का अध्यक्ष था. वह पिछले 23 सालों से नारायणपुर और दंतेवाड़ा में सक्रिय था. कई हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, आगजनी, गोलीबारी और आईईडी विस्फोट सहित कुल 16 नक्सली हिंसा में वो शामिल रह चुका है. उसके ऊपर 10000 रुपये का इनाम रखा गया था.

सुकमा में दो नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी: बता दें कि 13 दिसंबर को दो नक्सलियों को पुलिस ने विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था.दोनों को सुकमा पुलिस ने बुधवार को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो विस्फोटक को पहुंचाने का काम करते थे. जवानों ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम हेमला जोगा और सोढ़ी दुला था. ये दोनों डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर पेदाबोड़केल क्षेत्र में सक्रिय थे. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी.

सोर्स: पीटीआई

दंतेवाड़ा में एक साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली सफलता ?
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ दो नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन से पहले बैकफुट पर नक्सली, यहां एक साथ 20 नक्सलियों का सरेंडर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.