ETV Bharat / state

BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले के सम्मान समारोह में हुए शामिल - मिशन 2023 पर फोकस

BIG BREAKING
ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:10 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:02 PM IST

17:02 November 11

सीएम भूपेश बघेल पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले के सम्मान समारोह में हुए शामिल

सीएम भूपेश बघेल पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बारले के सम्मान समारोह में शामिल हुए. भिलाई के रिसाली के रावणभाटा मैदान में चल रहा है कार्यक्रम. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

21:31 November 10

समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था सुधारने के सीएम ने दिये थे निर्देश, आईजी-एसपी उतरे सड़क पर

रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद बुधवार को सड़कों पर आईजी और एसपी दोनों उतरे. दोनों अधिकारियों ने शहर के कानून व्यवस्था का जायजा लिया. यातायात व्यवस्था और अड्डेबाजी हटाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही गृह विभाग की समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था और अधिकारियों को सड़क पर उतरने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद जयस्तंभ चौक समेत कई इलाकों का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया.

21:14 November 10

जांजगीर चांपा में एक साल पहले हुई चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहने बरामद

जांजगीर चांपा में एक साल पहले हुई चोरी मामले में बाराद्वार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 17 नवंबर 2020 की रात है. आरोपी ने महेश राम अग्रवाल के घर से जेवर की चोरी कर ली थी. चोरी गए गहनों का मूल्य 6 लाख 50 हजार था. मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ और बाराद्वार पुलिस ने आरोपी सुरेश महाना को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के जेवर भी बरामद कर लिये हैं.  

19:48 November 10

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसे में युवक की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क किनारे खड़ी मैजिक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक राहुल कुशराम की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कोटमी पेट्रोल पंप के पास की है. 

19:28 November 10

रायपुर के राजा तालाब इलाके में पुलिस की दबिश, ढाई लाख के हुक्का पॉट व फ्लेवर समेत नशीला पदार्थ जब्त

राजधानी रायपुर के राजा तालाब इलाके में पुलिस ने दबिश देकर एक दुकान से बड़ी संख्या में हुक्का पॉट और फ्लेवर समेत नशीले पदार्थ जब्त किये. जब्त समानों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये के आसपास है. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार बॉबी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. कोटपा एक्ट और धारा 151 के तहत पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

16:30 November 10

बीजापुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थित 10 कार्यकर्ताओं ने थामा सीपीआई का दामन

लगातार बढ़ते सीपीआई के जनाधार और सीपीआई की नीति-रीति से प्रभावित होकर बीजापुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थित 10 कार्यकर्ता सीपीआई में शामिल हो गए. सीपीआई जिला सचिव ने लाल गमछा पहनाकर सीपीआई में उन सबको शामिल कराया.  

16:06 November 10

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े छठ घाट पर पर्व मनाने जुटने लगे श्रद्धालु

देश भर में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े छठ घाट में भी पर्व को मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के एकत्रित होने का शिलशिला शुरू हो गया है. छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के जमा होने से घाट की रौनक बढ़ने लगी है.  

15:59 November 10

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे खैरागढ़, दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को खैरागढ़ पहुंचे. उन्होंने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निवास स्थान कमल विलास पैलेस पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनके परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया. इस दौरान सीएम के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

15:37 November 10

गरियाबंद में महिला पर प्राणघातक हमला

गरियाबंद में एक महिला पर एक युवग ने प्राणघातक हमला कर दिया. आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया जब वह खेत में मजदूरी करने गई थी. बताया जाता है कि आरोपी युवक महिला के गांव का ही रहने वाला है. उसने महिला पर रॉड से हमला कर दिया. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना छूरा थाना क्षेत्र के रानीपरतेवा की है. बहरहाल आरोपी युवत गांव से फरार हो गया है.

15:06 November 10

दुर्ग में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 4 करोड़ से अधिक का लेन देन का खुलासा हुआ है. सट्टेबाजी के इस मामले में मुख्य आरोपी रिखी पारख फरार बताया जा रहा है. वह यूपी, बिहार, जगदलपुर समेत अन्य स्थानों से युवकों को बुलाकर सट्टेबाजी का धंधा चलाता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 मोबाइल सेट, 2 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर सेट और कई बैंकों का पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है. दुर्ग पुलिस ने तालपुर के फ्लैट में छापेमारी कर यह बरामद किया था 

14:12 November 10

कांकेर में पुलिस आरक्षक ने अपने घर में लगाई फांसी

कांकेर में पुलिस आरक्षक ने अपने निवास में फांसी लगाई है. जिले के परतापुर थाने में आरक्षक तैनात था. वह छुट्टी में घर लौटा था. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. कांकेर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है 

14:02 November 10

OBC वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने के लिए होगा आंदोलन: अखिलेश सोनी

दंतेवाड़ा में ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार को चेताया. 

13:52 November 10

PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें घटाई, ग्राहकों को दिया झटका

पंजाब नेशनल बैंक यानी की पीएनबी ने गाहकों को फेस्टिव सीजन में झटका दिया है.  बैंक ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है. अब आपको जमा रकम पर कम इंटरेस्ट मिलेगा. बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपये से कम के बचत खाते पर ब्याज दर को घटाकर महज 2.80 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है. अगले महीने यानी 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर घट जाएगी. अब तक ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी थीं

13:31 November 10

भिलाई स्टील प्लांट हादसा केस में प्रबंधन समेत ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में हादसे को लेकर प्रबंधन समेत ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यहां 8 नवंबर को एमआरडी के यूनिट 2 में हादसा हुआ था. जिसमें 6 कर्मचारी घायल हो गए थे. एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस केस में भिलाई भट्टी पुलिस ने साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, ठेकेदार के सुपरवाइजर और सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

12:31 November 10

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, बस-टैंकर की टक्कर में 5 से ज्यादा लोगों की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बस-टैंकर की टक्कर में 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अभी तक इन मौतों की पुष्टि प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है.

12:22 November 10

कानपुर को मेट्रो की सौगात, ट्रायल रन शुरू

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानपुर को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के शुरुआत को हरी झंडी दिखाई. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि अपने तय वक्त से पहले कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो रहा है.

11:25 November 10

बीजापुर में तीन दिन पहले नदी में डूबे ग्रामीण का शव बरामद

बीजापुर में तीन दिन पहले नाव पलटने से एक ग्रामीण नदी में लापता हो गया था. जिसके शव को नगर सेना की टीम ने बरामद कर लिया है. घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. छत्तीसगढ़ शासन के मुताबिक 4 लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा. 

10:59 November 10

जवान के परिवार की ओर से धूमधाम से मनाया जाएगा छठ का त्यौहार

दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान के परिवार की ओर से धूमधाम से छठ का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी को लेकर सीआरपीएफ दोस्त 111 बटालियन के जवान दंतेश्वरी नदी तट पर जुटे है. 

10:33 November 10

घर में आग लगने से एक नाबालिग की जलने से संदिग्ध मौत

रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 में बड़ा हादसा हुआ है. चौथे माले पर स्थित एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे में 13 साल की नाबालिग की जलने से संदिग्ध मौत हो गई. सीआरपीएफ हवलदार के घर में ये हादसा हुआ है. सुबह 3 से 4 बजे हुए हादसे के समय घर में 2 भाई बहन और मां के साथ नाबालिग मृतका सोई थी. हादसे के समय सीआरपीएफ हवालदार ड्यूटी पर गए थे. 

09:03 November 10

रायपुर में चाकूबाजी के मामले पर एसपी ने जताई नाराजगी

दूसरे दिन रायपुर एसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली. देर रात हुई इस बैठक में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बढ़ती चाकूबाजी की घटना पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया है. इससे पहले ईटीवी भारत ने खबर में बताया था कि चाकूबाजी के मामले में कोतवाली थाना टॉप पर है. 

08:55 November 10

दुर्ग में कांग्रेस कार्यकरणी की बैठक, मिशन 2023 पर फोकस

कांग्रेस कार्यकरणी की बैठक में रणनीति बनेगी. बैठक में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आज दुर्ग में मिशन 23 पर मंथन होगा.  संगठनात्मक समीक्षा के साथ गतिविधियों पर फोकस किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पहली बार रायपुर से बाहर हो रही है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. 

08:48 November 10

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सैनिक का रेता गला

दंतेवाड़ा के टेटम गांव में बीती रात नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. जिसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है. 

06:55 November 10

BIG BREAKING

मुंबई के क्रूज ड्रग्स कांड में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच लड़ाई जोर पकड़ चुकी है. कल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने का धमाका किया तो आज नवाब मलिक ने फडणवीस के खिलाफ आरोपों का हाईड्रोजन बम फोड़ने की चेतावनी दी है. नवाब मलिक सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं 

17:02 November 11

सीएम भूपेश बघेल पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले के सम्मान समारोह में हुए शामिल

सीएम भूपेश बघेल पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बारले के सम्मान समारोह में शामिल हुए. भिलाई के रिसाली के रावणभाटा मैदान में चल रहा है कार्यक्रम. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

21:31 November 10

समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था सुधारने के सीएम ने दिये थे निर्देश, आईजी-एसपी उतरे सड़क पर

रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद बुधवार को सड़कों पर आईजी और एसपी दोनों उतरे. दोनों अधिकारियों ने शहर के कानून व्यवस्था का जायजा लिया. यातायात व्यवस्था और अड्डेबाजी हटाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही गृह विभाग की समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था और अधिकारियों को सड़क पर उतरने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद जयस्तंभ चौक समेत कई इलाकों का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया.

21:14 November 10

जांजगीर चांपा में एक साल पहले हुई चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहने बरामद

जांजगीर चांपा में एक साल पहले हुई चोरी मामले में बाराद्वार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 17 नवंबर 2020 की रात है. आरोपी ने महेश राम अग्रवाल के घर से जेवर की चोरी कर ली थी. चोरी गए गहनों का मूल्य 6 लाख 50 हजार था. मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ और बाराद्वार पुलिस ने आरोपी सुरेश महाना को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के जेवर भी बरामद कर लिये हैं.  

19:48 November 10

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसे में युवक की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क किनारे खड़ी मैजिक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक राहुल कुशराम की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कोटमी पेट्रोल पंप के पास की है. 

19:28 November 10

रायपुर के राजा तालाब इलाके में पुलिस की दबिश, ढाई लाख के हुक्का पॉट व फ्लेवर समेत नशीला पदार्थ जब्त

राजधानी रायपुर के राजा तालाब इलाके में पुलिस ने दबिश देकर एक दुकान से बड़ी संख्या में हुक्का पॉट और फ्लेवर समेत नशीले पदार्थ जब्त किये. जब्त समानों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये के आसपास है. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार बॉबी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. कोटपा एक्ट और धारा 151 के तहत पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

16:30 November 10

बीजापुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थित 10 कार्यकर्ताओं ने थामा सीपीआई का दामन

लगातार बढ़ते सीपीआई के जनाधार और सीपीआई की नीति-रीति से प्रभावित होकर बीजापुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थित 10 कार्यकर्ता सीपीआई में शामिल हो गए. सीपीआई जिला सचिव ने लाल गमछा पहनाकर सीपीआई में उन सबको शामिल कराया.  

16:06 November 10

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े छठ घाट पर पर्व मनाने जुटने लगे श्रद्धालु

देश भर में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े छठ घाट में भी पर्व को मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के एकत्रित होने का शिलशिला शुरू हो गया है. छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के जमा होने से घाट की रौनक बढ़ने लगी है.  

15:59 November 10

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे खैरागढ़, दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को खैरागढ़ पहुंचे. उन्होंने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निवास स्थान कमल विलास पैलेस पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनके परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया. इस दौरान सीएम के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

15:37 November 10

गरियाबंद में महिला पर प्राणघातक हमला

गरियाबंद में एक महिला पर एक युवग ने प्राणघातक हमला कर दिया. आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया जब वह खेत में मजदूरी करने गई थी. बताया जाता है कि आरोपी युवक महिला के गांव का ही रहने वाला है. उसने महिला पर रॉड से हमला कर दिया. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना छूरा थाना क्षेत्र के रानीपरतेवा की है. बहरहाल आरोपी युवत गांव से फरार हो गया है.

15:06 November 10

दुर्ग में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 4 करोड़ से अधिक का लेन देन का खुलासा हुआ है. सट्टेबाजी के इस मामले में मुख्य आरोपी रिखी पारख फरार बताया जा रहा है. वह यूपी, बिहार, जगदलपुर समेत अन्य स्थानों से युवकों को बुलाकर सट्टेबाजी का धंधा चलाता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 मोबाइल सेट, 2 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर सेट और कई बैंकों का पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है. दुर्ग पुलिस ने तालपुर के फ्लैट में छापेमारी कर यह बरामद किया था 

14:12 November 10

कांकेर में पुलिस आरक्षक ने अपने घर में लगाई फांसी

कांकेर में पुलिस आरक्षक ने अपने निवास में फांसी लगाई है. जिले के परतापुर थाने में आरक्षक तैनात था. वह छुट्टी में घर लौटा था. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. कांकेर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है 

14:02 November 10

OBC वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने के लिए होगा आंदोलन: अखिलेश सोनी

दंतेवाड़ा में ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार को चेताया. 

13:52 November 10

PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें घटाई, ग्राहकों को दिया झटका

पंजाब नेशनल बैंक यानी की पीएनबी ने गाहकों को फेस्टिव सीजन में झटका दिया है.  बैंक ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है. अब आपको जमा रकम पर कम इंटरेस्ट मिलेगा. बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपये से कम के बचत खाते पर ब्याज दर को घटाकर महज 2.80 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है. अगले महीने यानी 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर घट जाएगी. अब तक ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी थीं

13:31 November 10

भिलाई स्टील प्लांट हादसा केस में प्रबंधन समेत ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में हादसे को लेकर प्रबंधन समेत ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यहां 8 नवंबर को एमआरडी के यूनिट 2 में हादसा हुआ था. जिसमें 6 कर्मचारी घायल हो गए थे. एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस केस में भिलाई भट्टी पुलिस ने साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, ठेकेदार के सुपरवाइजर और सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

12:31 November 10

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, बस-टैंकर की टक्कर में 5 से ज्यादा लोगों की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बस-टैंकर की टक्कर में 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अभी तक इन मौतों की पुष्टि प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है.

12:22 November 10

कानपुर को मेट्रो की सौगात, ट्रायल रन शुरू

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानपुर को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के शुरुआत को हरी झंडी दिखाई. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि अपने तय वक्त से पहले कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो रहा है.

11:25 November 10

बीजापुर में तीन दिन पहले नदी में डूबे ग्रामीण का शव बरामद

बीजापुर में तीन दिन पहले नाव पलटने से एक ग्रामीण नदी में लापता हो गया था. जिसके शव को नगर सेना की टीम ने बरामद कर लिया है. घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. छत्तीसगढ़ शासन के मुताबिक 4 लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा. 

10:59 November 10

जवान के परिवार की ओर से धूमधाम से मनाया जाएगा छठ का त्यौहार

दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान के परिवार की ओर से धूमधाम से छठ का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी को लेकर सीआरपीएफ दोस्त 111 बटालियन के जवान दंतेश्वरी नदी तट पर जुटे है. 

10:33 November 10

घर में आग लगने से एक नाबालिग की जलने से संदिग्ध मौत

रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 में बड़ा हादसा हुआ है. चौथे माले पर स्थित एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे में 13 साल की नाबालिग की जलने से संदिग्ध मौत हो गई. सीआरपीएफ हवलदार के घर में ये हादसा हुआ है. सुबह 3 से 4 बजे हुए हादसे के समय घर में 2 भाई बहन और मां के साथ नाबालिग मृतका सोई थी. हादसे के समय सीआरपीएफ हवालदार ड्यूटी पर गए थे. 

09:03 November 10

रायपुर में चाकूबाजी के मामले पर एसपी ने जताई नाराजगी

दूसरे दिन रायपुर एसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली. देर रात हुई इस बैठक में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बढ़ती चाकूबाजी की घटना पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया है. इससे पहले ईटीवी भारत ने खबर में बताया था कि चाकूबाजी के मामले में कोतवाली थाना टॉप पर है. 

08:55 November 10

दुर्ग में कांग्रेस कार्यकरणी की बैठक, मिशन 2023 पर फोकस

कांग्रेस कार्यकरणी की बैठक में रणनीति बनेगी. बैठक में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आज दुर्ग में मिशन 23 पर मंथन होगा.  संगठनात्मक समीक्षा के साथ गतिविधियों पर फोकस किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पहली बार रायपुर से बाहर हो रही है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. 

08:48 November 10

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सैनिक का रेता गला

दंतेवाड़ा के टेटम गांव में बीती रात नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. जिसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है. 

06:55 November 10

BIG BREAKING

मुंबई के क्रूज ड्रग्स कांड में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच लड़ाई जोर पकड़ चुकी है. कल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने का धमाका किया तो आज नवाब मलिक ने फडणवीस के खिलाफ आरोपों का हाईड्रोजन बम फोड़ने की चेतावनी दी है. नवाब मलिक सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं 

Last Updated : Nov 11, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.