रायपुर: राजधानी में आज से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है. इसके तहत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार शाम 6:00 बजे सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करेंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से राजधानी रायपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही सड़क हादसों को कम करने के लिए कारगार उपाए ढूंढे जाएंगे. नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस साल सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है. पहली बार सड़क सुरक्षा एक सप्ताह का न होकर महीनेभर मनाया जाएगा. 1 महीने तक पुलिस का यह अभियान चलेगा. लंबी अवधि का अभियान होने के कारण इस बार पुलिस आउटर पर भी लगातार वाहनों पर कार्रवाई करेगी. साथ ही आउटर इलाकों में पुलिस का फोकस हेलमेट पर भी रहेगा. आउटर में हादसे ज्यादा होते हैं और अधिकतर घटनाओं में मौत सिर पर चोट लगने की वजह से होती है. इस वजह से अभियान के दौरान हेलमेट ना पहनने वालों पर कार्रवाई के साथ उन्हें जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: 1 महीने चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान
लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक
केंद्र सरकार से एक माह के ट्रैफिक अभियान का निर्देश जारी होने के बाद से पुलिस ने उसी के अनुसार कार्यक्रम बनाया है. इस अभियान के दौरान हर दिन ट्रैफिक पुलिस कुछ नया प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी. राजधानी की पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर साल यह अभियान चलाती है. लगभग 1 माह तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन, उन्हें पालन न करने के नुकसान और नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. जागरूकता के लिए ही पुलिसकर्मी अपने इस अभियान में कुछ नाटक और अभिनय भी करते हैं. पिछले साल यमराज वाला अभिनय बेहद चर्चा में रहा था.