ETV Bharat / state

रायपुर पहुंचे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजभवन का करेंगे घेराव - सैनिक स्कूल की मांग

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. यहां वे अपनी मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय के जैसे छत्तीसगढ़ में भी कैंपस खोले जाने की मांग की जाएगी.

national-president-of-nsui-arrives-in-raipur-to-surround-raj-bhavan-in-raipur
रायपुर पहुंचे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:18 PM IST

रायपुर: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर पहुंचे हैं. सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीरज कुंदन का भव्य स्वागत किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रायपुर टर्मिनल से राजीव भवन रैली भी निकाली. नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज यानी पहले दिन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे. इसके बाद अगले दिन वे कांकेर के लिए रवाना हो जाएंगे.

रायपुर पहुंचे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पढ़ें: दुर्ग सांसद विजय बघेल पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, निर्वाचन रद्द करने की मांग

नीरज कुंदन के साथ सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता पैदल मार्च कर राजीव भवन से राजभवन तक जाएंगे. 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे. नीरज कुंदन ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा हर बजट की तरह यह बजट भी मोदी जी के जुमले की तरह लग रहा है. इसमें युवाओं और छात्रों के लिए कुछ भी नहीं था.

पढ़ें:आम बजट:देश को मंदी से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं: शिव डहरिया

नीरज कुंदन ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

नीरज कुंदन ने कहा कि केवल और केवल जिन प्रदेशों में चुनाव हैं, उन प्रदेशों में युवाओं के हाथ में मिट्टी झोंकने का काम सरकार ने किया है. छत्तीसगढ़ सरकार की एक बहुत बड़ी मांग थी. यहां और केंद्रीय विद्यालय खोले जाएं, लेकिन मोदी जी को लगता है कि अभी छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं है. छत्तीसगढ़ को कुछ देने की जरूरत नहीं है.

एनएसयूआई की मांग

  • अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए.
  • छत्तीसगढ़ में सीबीएसई यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए.
  • तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाए.
  • छत्तीसगढ़ में संभागवार सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए.
  • छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए.

रायपुर: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर पहुंचे हैं. सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीरज कुंदन का भव्य स्वागत किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रायपुर टर्मिनल से राजीव भवन रैली भी निकाली. नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज यानी पहले दिन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे. इसके बाद अगले दिन वे कांकेर के लिए रवाना हो जाएंगे.

रायपुर पहुंचे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पढ़ें: दुर्ग सांसद विजय बघेल पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, निर्वाचन रद्द करने की मांग

नीरज कुंदन के साथ सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता पैदल मार्च कर राजीव भवन से राजभवन तक जाएंगे. 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे. नीरज कुंदन ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा हर बजट की तरह यह बजट भी मोदी जी के जुमले की तरह लग रहा है. इसमें युवाओं और छात्रों के लिए कुछ भी नहीं था.

पढ़ें:आम बजट:देश को मंदी से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं: शिव डहरिया

नीरज कुंदन ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

नीरज कुंदन ने कहा कि केवल और केवल जिन प्रदेशों में चुनाव हैं, उन प्रदेशों में युवाओं के हाथ में मिट्टी झोंकने का काम सरकार ने किया है. छत्तीसगढ़ सरकार की एक बहुत बड़ी मांग थी. यहां और केंद्रीय विद्यालय खोले जाएं, लेकिन मोदी जी को लगता है कि अभी छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं है. छत्तीसगढ़ को कुछ देने की जरूरत नहीं है.

एनएसयूआई की मांग

  • अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए.
  • छत्तीसगढ़ में सीबीएसई यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए.
  • तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाए.
  • छत्तीसगढ़ में संभागवार सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए.
  • छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.