रायपुर : राजधानी रायपुर के कोटा स्टेडियम में 3 दिवसीय 16वें नेशनल पैरा एथलेटिक फॉर सेरेब्रल पाल्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में देश से आए हुए 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस आयोजन का लक्ष्य दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और मोटिवेट करना है.
इस पैरा एथलेटिक फॉर सेरेब्रल पाल्सी में एथलेटिक 100 मीटर दौड़ , लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिसकस थ्रो जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया है. कई खेलों के फाइनल खेले जा चुके हैं और कुछ के फाइनल कल खेले जाएंगे. मुकाबले तीन वर्गों में खेले गए जिसमें अंडर 14, अंडर 20 और अपर 20 शामिल हैं.
पढ़ें : एडवांस रोबोटिक्स और रोबोट टेक्नोलॉजी पर वर्कशॉप, 50 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
300 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि 'सभी खिलाड़ी संयोजन में अपनी पूरी क्षमता दिखा रहे हैं और जीतने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. अब तक खेले गए मैचों में हरियाणा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है'.