रायपुर: यूपीएससी के तहत नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए आयोजित परीक्षा में प्रदेशभर के 4900 छात्र शामिल हुए. इसके लिए रायपुर में 13 सेंटर बनाए गए थे. यह परीक्षा कुल पांच घंटे की थी और दो पारी में हुई. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े 12 बजे हुई, वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक हुई.
थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की सुविधा
परीक्षा की पहली पारी में ढाई घंटे मैथेमेटिक्स की परीक्षा हुई. वहीं दूसरी पारी में जर्नल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्न पूछे गये. कोरोना संक्रमण के दौरान हो रही इस परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर के बाद ही प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- रायपुर से चलेगी 8 नई स्पेशल ट्रेन,10 सितंबर से कर सकेंगे रिजर्वेशन
सभी छात्रों के लिए सुविधा
सहायक नोडल अधिकारी के एस पटले ने बताया कि प्रदेश में केवल रायपुर में ही परीक्षा आयोजित की गई. रायपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 4900 विद्यार्थी शामिल हुए.